/mayapuri/media/post_banners/3e0fa72cd5148e394489a0b87eac5b30d590fbbe57711a74194d4aa095ff7cd2.png)
Koffee With Karan 8: करण जौहर का सबसे पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है. इस हफ्ते चैट शो की शोभा बढ़ाने दो दिग्गज अभिनेत्रियां नीतू कपूर और जीनत अमान आई हैं. शो के दौरान दोनों एक्ट्रेस पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े राज खोलते हुए नजर आई. यही नहीं शो में नीतू कपूर ने बताया कि उनकी और उनकी बहू आलिया भट्ट और समधन सनी राजदान की बहुत लड़ाई होती रहती है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरी बात.
इस वजह से होती नीतू कपूर की बहू और समधन से लड़ाई
/mayapuri/media/post_attachments/c4c8313ea3c72579bd3e61cc18aa6587d9214bff1ec4e67205f25205df517c24.jpg)
आपको बता दें कि करण जौहर ने शो में सबसे पहले नीतू कपूर को राहा की बधाई दी. राहा का नाम सुनते ही नीतू कपूर ने अपनी पोती के बारे में बताया कि राहा की वजह से उनकी, आलिया और सोनी राजदान दोनों से बहुत लड़ाई होती है. लड़ाई की वजह बताते हुए नीतू ने कहा, 'राहाबड़ी हो रही है ऐसे में मैं उसे पापा बोलना सिखाती हूं. लेकिन, सोनी राजदान कहती है कि नहीं! वो पहले मम्मा बोलेगी'. नीतू कपूर की बातें सुनकर करण जौहर के साथ जीनत अमान भी हसंने लगती हैं.
राहा ने सबसे पहले बोला मम्मा
/mayapuri/media/post_attachments/8a9ab12a485fceae3c5fd23b2e94fda5e9a62b65b964c52c9252ee8c559aae22.jpg)
इसके साथ-साथ नीतू कपूर ने आगे बताया कि राहा ने सबसे पहला शब्द मम्मा बोला. एक्ट्रेस ने कहा कि, "जब आलिया ने मुझे बताया कि राहा ने मम्मा बोला तब मैंने कहा, नहीं! उसने मम्मा नहीं बोला है. उसने मम-मम कहा है तो ज्यादा खुश मत हो." नीतू ने ये भी बताया कि राहा इस वक्त मम्मा के साथ-साथ दा-दा भी बोलती है. राहा के नाम के बारे में बात करते हुए नीतू ने कहा, "मुझे मानना है कि राहा का नाम उस पर बिल्कुल फिट बैठता है. क्योंकि जब भी मैं उसे देखती हूं न तो मुझे बहुत सुकून मिलता है. भगवान ने उसे बहुत सुंदर और बहुत प्यारा चेहरा दिया है".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)