/mayapuri/media/post_banners/35c4be14259df953d6d26679ac64e64b67df174e8d49e9d54411acd2795f82f6.jpg)
70-80s Glamorous Actresses: बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत एक्ट्रेसेस की कमी नहीं है। इस समय कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर अच्छा नाम कमाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 70-80 के दशक की एक्ट्रेसेस आज की अभिनेत्रियों से कम नहीं थीं। पूरी दुनिया में लोग इन एक्ट्रेसेस की खूबसूरती के दीवाने थे। वहीं आज हम बात कर रहे हैं 70 और 80 के दशक की उन सफल हीरोइनों की जिन्होंने अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से सभी के दिलों में जगह बनाई. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के जरिए 70-80 के दशक की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने उस दशक में न सिर्फ बड़े पर्दे पर धमाल मचाया बल्कि आज भी वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)
/mayapuri/media/post_attachments/07a26b1745b5e27be3979a833ea679574d2fed2e25e0dcc6487364d2d2e8973f.jpg)
कभी बॉबी, कभी सागर की मोना और कभी रुदाली के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाली डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने 16 साल की उम्र में फिल्म निर्माता राज कपूर की 'बॉबी' (1973) से बॉलीवुड में कदम रखा. उसी साल डिंपल ने अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी की और फिल्मों से दूर रहीं. उस दौर में डिंपल ने बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था. लेकिन डिंपल का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है.
रेखा (Rekha)
/mayapuri/media/post_attachments/de8ad48deee13230d616429e187406b5a758f7cd8247dab155cc8a299d01efb1.jpg)
इन आंखों के हजारों मस्ताना हैं. इस गाने के बोल जब भी सुनते हैं रेखा (Rekha) का चेहरा सबसे पहले आंखों के सामने आता है. रेखा हिंदी सिनेमा की खूबसूरत, आकर्षक और सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं. वहीं 68 साल की उम्र में भी रेखा बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.
जीनत अमान (Zeenat Aman)
/mayapuri/media/post_attachments/4855f06dd3abbbd73bcdd398e51fb3cf5e836fc496fbf120a7188046a5d2e015.jpg)
एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी. जीनत ने इंडस्ट्री में बोल्डनेस की शुरुआत की थी. जीनत भले ही आज 70 साल की हो गई हों, लेकिन उनका आकर्षण आज भी बरकरार है.
मंदाकिनी (Mandakini)
/mayapuri/media/post_attachments/a80c054720862dc8d11a95ca140664bb5ab6277be3482acbb9f0f6a386bc885d.jpg)
'राम तेरी गंगा मैली हो गई' में एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने कई बोल्ड सीन दिए थे. भले ही मंदाकिनी की उम्र बढ़ गई हो, लेकिन आज भी एक्ट्रेस मंदाकिनी का आकर्षण बरकरार है.
मुमताज (Mumtaz)
/mayapuri/media/post_attachments/694fd11d9243e9380ec2a44354c45551f1e9a9b32c64384b8347a8e2fac3a4d6.jpg)
एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में भी दीं. सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मुमताज आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. अपने ग्लैमरस लुक से मुमताज आज भी नई-नई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor)
/mayapuri/media/post_attachments/3e1c618bcd9738956a6c22962d3092f595b773efcae5bfc51304b801341aea8d.jpg)
एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में फिल्म 'सूरज' से की थी. नीतू कपूर ने 70 और 80 के दशक में खूब नाम कमाया था. हालांकि आज भी नीतू कपूर बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. यही नहीं आज के समय में नीतू कपूर काफी एक्टिव एक्ट्रेस में से एक हैं.
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)
/mayapuri/media/post_attachments/afd01ed21fa5e486f1fc048d60ec3c843814544e90637537d1a1dfcd344a0731.jpg)
सैफ अली खान की मां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आज भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हैं. शर्मिला की खूबसूरती आज भी बरकरार है. उनकी इस तस्वीर को देखकर ये साफ नजर आ रहा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)