Advertisment

शादी के 6 महीने बाद माँ बनी नेहा धूपिया दिया बेटी को जन्म

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
शादी के 6 महीने बाद माँ बनी नेहा धूपिया दिया बेटी को जन्म

बधाई हो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया माँ बन गई हैं और अंगद बेदी एक प्यारी सी बच्ची के पिता। जी हां नेहा और अंगद की शादी को करीब 6 महीने ही बीते हैं और नेहा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हैं. गौरतलब है की शादी से पहले ही नेहा करीब 3 महीने प्रेग्नेंट थी जिसके चलते नेहा की शादी बड़े गुपचुप तरीके से जल्दबाजी में एक्टर अंगद बेदी के साथ हुई।

बताया जा रहा हैं नेहा और अंगद शादी से पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद इन दोनों ने आपस में शादी कर ली.  रविवार सुबह नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर एक बेटी का जन्म हुआ।

जी हां दरअसल खबर है की  नेहा ने रविवार को सुबह महिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. हालाँकि नेहा ने बेबी के जन्म से पहले अपने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, एक तस्वीर में नेहा अंगद के साथ अपने बेबी बंप को शो करती नजर आई थी इस पोस्ट की कैप्शन में नेहा ने लिखा था, “और यह नई शुरुआत, हम तीन.”

आपको बता दें नेहा और अंगद ने इस साल 10 मई को अचानक शादी कर ली थी. जिसके बाद दोनों की प्यार भरी तस्वीरों को लोगों ने बेहद पसंद किया. हाल ही में अंगद नेहा के शो 'नो फिल्टर नेहा' में पहुचें थे जहां उन्होंने बातचीत के दौरान यह कबूल किया था की नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट थी जिसकी वजह से उन्हें अपने घरवालों को मनाने में मुश्किल हुई थी।

बता दें अंगद को सोशल मीडिया के जरिये काफी बधाईयाँ प्राप्त हो रही हैं, फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं. अंगद बधाईयाँ कबूल करते हुए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories