नेहा धूपिया ने बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीरें, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी By Sangya Singh 24 Aug 2018 | एडिट 24 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर शादी के 3 महीने बाद ही नेहा धूपिया अचानक से अपने फैंस को गुड न्यूज देकर सुर्खियों में आ गईं हैं। नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं। आपको बता दें, नेहा धूपिया ने इसी साल मई में अंगद बेदी के साथ शादी की थी। जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नेहा ने प्रेग्नेंट होने की वजह से अचानक बिना कोई खबर किए शादी कर ली। गौरतलब है कि अंगद बेदी ने बीते दिनों इस बात पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। मीडिया के सामने एक बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि सोशल मीडिया जैसा प्लैटफॉर्म हमें आपस में खुलकर बात करने के लिए दिया गया है और इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए'। 'अगर आपके पास कोई खास बात है तो उसे आप लोगों के साथ शेयर करें वरना फालतू कॉमेंट करने का कोई मतलब नहीं है। मैं इसे एक पति के तौर पर बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर आपके पास बोलेने के लिए कुछ नहीं है तो कुछ भी ना बोलें।' हालांकि आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नेहा की बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करते हुए खुद लिखा है, 'लगता है यह अफवाह सच साबित हो गई।' बता दें कि नेहा धूपिया ने 10 मई को अचानक गुपचुप तरीके से अंगद बेदी के साथ शादी कर ली थी। दोनों की शादी के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि नेहा के जल्दबाजी में शादी करने की वजह उनकी प्रेग्नेंसी है। हालांकि यह दोनों छिपाते रहे लेकिन अब दोनों ने इस बात को सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया है। #pregnancy #Neha Dhupia #bollywood news #Angad Bedi #pregnant हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article