/mayapuri/media/post_banners/805b656cc10b0cf3f918090edef8f21f808480cd9b8c0de086ed7e9b1de68c56.jpg)
इन दिनों आने चैट शो नो फ़िल्टर नेहा को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली नेहा धूपिया ने शनिवार की रात दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट किया। बता दें की रविवार को नेहा धूपिया का जन्मदिन था जिसके चलते इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ उन्होंने प्री-बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट की। इस पार्टी को नेहा की डिज़ाइनर नंदिता मेहतानी ने अपने घर में होस्ट किया। जिसमे बॉलीवुड से सोहेल खान, संजय कपूर, वरुण धवन, मलाईका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा, रणविजय सिंह, मनीष मल्होत्रा, सुजैन खान, कनिका कपूर, कुणाल खेमू सोहा अली खान समेत कई और कलाकारों ने शिरकत की। मुख्यरूप से दिल्ली की रहने वाली नेहा धूपिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से स्त्रातक की डिग्री लेने के बाद नाटक ग्रैफिटी के जरिये उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फिलहाल नेहा ने दोस्तों के साथ अपनी पार्टी को एन्जॉय किया।