/mayapuri/media/post_banners/0975e488e92eae9a898638d98299a9a257ef407b4779cefe240abd9b91b6e8c5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अकसर अपने हॉट लुक कि वजह से सुर्खियां में रहती हैं। वह अकसर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
हाल ही में फिर एक बार नेहा धूपिया की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल नेहा ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में नेहा कलरफुल सर्ट पहने जमिन पर लेटे नजर रही है। इस दौरामन उन्होंने लाइट मेकप के साथ स्टाइलिश वन भी बनाया हुआ है। जो उनके लुक को और सेक्सी बना रहा है फैंस को उनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है।
बता दें नेहा और अंगद बेदी के घर पिछले साल 18 नवंबर को एक बच्ची ने जन्म लिया था। मां बनने के बाद वह काम पर वापस आ गई हैं और इन दिनों वह एमटीवी के रिऐलिटी शो 'रोडीज रियल हीरोज' में दिखाई दे रही हैं।