/mayapuri/media/post_banners/eab995bb35ed0bae3920d8f393f96e385b83ffcea0842240f1f4fa3a508bdaa4.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी को पूरा एक साल हो गाया है। दोनों ने 10 मई को गुपचुप तरीके से शादी कर के सबको हैरान कर दिया था। दोनों ने गुरुद्वारे में आनंद कारज रस्मों के अनुसार शादी की थी। शादी की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर के दी थी।
/mayapuri/media/post_attachments/65ae33cc4fa45a5abf6dc951a081faa2c7a54c4a2144f0d74c0c06fb613ba3d9.jpg)
अपनी शादी की पहली सालगिरह के खास मौके पर नेहा ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में नेहा और अंगद की शादी के कुछ अनदेखे खास पल नजर रहे है। वीडियो में शादी की सारी रस्में दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है-मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे पल। मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया। हैप्पी एनिवर्सरी अंगद बेदी।'फिलहाल दोनों अपनी सालगिरह सेलिब्रेट करने मॉरिशस पहुंचे हे है। नेहा ने इस वैकेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस वेकेशन पर नेहा और अंगद के साथ उनकी बेठी मेहर भी है। इश दौरान की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है।
नेहा और अंगद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। दोनों एक सा अपनी तस्वीर शेयर कर एक दूसरे के प्रती अपना पप्यार जाहीर करते रहते है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। पहले अंगद नेहा के बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन वह अब नेहा के अच्छे दोस्त के साथ साथ एक अच्छे पति और पिता भी है।
/mayapuri/media/post_attachments/2594b062d9a112363bb560941b44f5eb6f09e137c886ca9b9f8aeda525eb6850.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eea2394215752f90e1c73340cb379c1b1883ccdb3079ba73f41729a671ecb15b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5d3ee88f837176f09c2b407517a3e1c33a54c7f6a17c29077b94bf1e0812a85d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)