/mayapuri/media/post_banners/2ba3b1cb5deb4ec1ce6c7b18706d22e4358c82d3c3dfb5b8b79aefd4841328f0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अकसर अपने हॉट लुक कि वजह से सुर्खियां में रहती हैं। वह अकसर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।/mayapuri/media/post_attachments/7377b75d03a28edd5a75711bd9c02cd8d5dce7bffdcb9d36a2a1a3237c560ac9.jpg)
हाल ही में फिर एक बार नेहा धूपिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल उनकी यह फोटो एक इवेंट की है। इस दौरान नेहा ने ऑरेंज और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके अलवा उन्होंने इस इवेंट में फैशन, परिवार और महिला सशक्तिकरण को लेकर भी बातें की।/mayapuri/media/post_attachments/6e6291e1169fe6f0a50e4ea0e523ffcb861c861ddb5658a735cd5ee22c901983.jpg)
नेहा धूपिया जल्द ही मां बनने वाली है। नेहा प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी लगातार इवेंटस में नजर आती रहती है।
बता दें की नेहा ने इसी साल मई में अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से सीक्रेट वेडिंग की थी। तब ही से नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरें आना शुरू हो गई थी। लेकिन दोनों ने ही इस तरह के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया था। क्योंकि यह गुड न्यूज दोनों अपने तरीके से अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहते थे।/mayapuri/media/post_attachments/2fc4acdd99048902ec99f073a2b9c7ab1c799c40c34f9a0a603dfb3a93d3662c.jpg)
नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अकसर अपने बेबी बंप औऱ अपने पति अंगद के साथ फोटो शेयर करती रहती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)