Advertisment

नेहा क्कक्ड ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नेहा क्कक्ड ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ

बड़े पर्दे और छोटे पर्दे की ऐसी कई जोड़ियां है,जिन्होंने इस साल अपना पहला करवचौथ मनाया है. इन जोड़ियों में से एक जोड़ी है बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी.

नेहा क्कक्ड ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्टुबर को हुई. वो दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.
हाल ही में दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फैंस को उनकी तस्वीर काफी पसंद आई थी.

नेहा क्कक्ड ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ

अब नेहा कक्कड़ ने पहले करवा चौथ की तस्वीर और और वीडियो शेयर की हैं. नेहा ने इंस्टाग्राम पर खूब सारी फोटोज़ और एक वीडियो शेयर किया है. इन फोटोज़ में जहां नेहा लाल सूट में सिंपल लुक में दिख रही हैं तो वहीं रोहनप्रीत सफेद रंग के कुर्ते पायजामे में दिख रहे हैं.

नेहा क्कक्ड ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ

और वीडियो में नेहा, रोहनप्रीत के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो खूब  वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह 'मेहंदी दा रंग' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

नेहा क्ककड़ रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है.  इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने बताया कि उन्हें 'मेहंदी दा रंग' गाना बहुत पसंद है. आपको  बता दें कि उन्होंने दिल्ली में 24 अक्टूबर को  शादी की थी. इनकी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

Advertisment
Latest Stories