/mayapuri/media/post_banners/f225187df5fe90a9d35250f97f9756df55d2e0c60a14197f6ab120d776e534e9.jpg)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने पति के साथ हनिमून मनाने दुबई गई है. ये कपल अपना क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं. और ऐसे में नेहा ने फैंस के साथ हनिमून की फोटो शेयर करती रहती है.
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नेहा अपने पति पर कितना प्यार लुटा रही है. फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/15e2affdca883884d6bb3b078e4a6c053bacb500fae9dbb9978ba6a62c91e9eb.jpg)
अब नेहा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नेहा, रोहनप्रीत को किस करती दिखाई दे रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/b091e772e3e0d60b9396eb3cc40ff8a2c0c8b33c14dff3cefdba48156819999a.jpg)
उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्रम पर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, थैंक्यू (होटल के लिए लिखा) रोहनप्रीत सिंह मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. बेस्ट हनीमून.' इस तस्वीर में नेहा रोहनप्रीत को किस करती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
फोटो के बैकग्राउंड में शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया. इसलिए नेहा ने कैप्शन में ‘होटल’ के लिए धन्यवाद लिखा है.
बता दे कि पीछले महीने 24 अक्टुबर को नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी हुई. नेहा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ तस्वीरे शेयर करती रहती है.
/mayapuri/media/post_attachments/99fd6fd57c1e92942af33ef95750e261fae668dd85ccd4dac942218b9cc9ce1e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)