/mayapuri/media/post_banners/e20597db2938ac52fdf565c877542a02e2b62ce6dfa03d83ca3247c40fab8e3c.jpg)
बॉलीवुड की यम्मी मम्मी में नेहा धूपिया का नाम जल्द ही शामिल होने वाला है क्योंकि नेहा जल्द ही जो मां बनने वाली हैं और वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं। अक्सर वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए, पति अंगद बेदी के साथ इवेंट अटेंड करते हुए नज़र आ जाती हैं। हाल ही में नेहा धूपिया मुंबई में स्थित एक गुरुद्वारे में पहुंचीं।
/mayapuri/media/post_attachments/f4f508bc1fdd333b79fd916a20ed2d6a6a72cb9c5caaad9ea6e55b6774a0813e.jpg)
उनके साथ उनके पति भी थे। नेहा ने इस मौके पर वाइट कलर की कॉटन ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी, लेकिन अपनी इस ड्रेस को लेकर नेहा ट्रोलिंग का शिकार हो गयी। दरअसल जब नेहा धूपिया गुरूद्वारे गयीं तो इस ड्रेस में उनकी टांगे दिख रहीं थी और शायद यही कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।
/mayapuri/media/post_attachments/bf87372ffa2276ead8feb67e9ec2b17a52293ad267565c1812fb9454b9fc2692.jpg)
ख़बरों के मुताबिक जैसे ही नेहा धूपिया की ड्रेस वाली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गईं, लोगों ने गुरुद्वारे में उनके पहनावे को लेकर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। प्रेग्नेंसी की इस स्टेज पर भी नेहा काफी ऐक्टिव हैं और अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं। वैसे भी नेहा पहले ही कह चुकी हैं कि अपनी डिलिवरी के बाद वह काम करना बंद नहीं करेंगी और न ही मैटरनिटी लीव ही लेंगी। उनके पति अंगद बेदी भी उनके इस फैसले में पूरी तरह साथ हैं और इस मौके पर उनकी खूब मदद कर रहे हैं।/mayapuri/media/post_attachments/d195aa91d0aed264feb3fe7b46b3cdbb68d5ce195b35dbe6bf1bccb791162e9e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)