/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/ijoZG3YvZTV6b0N7kUkW.jpg)
आज बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का बर्थडे है. फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के भाई का किरदार निभाने वाले नील आज 43 साल के हो गए है. इनके नाम को लेकर हमेशा ही कोई ना कोई चर्चा व जोक्स होते ही रहते है. लेकिन नील का नाम सुरों की मलिका लता मंगेश्कर ने रखा था. लता जी ने उनका नाम एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था. नील के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि नील ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'विजय' में ऋषि कपूर के बचपन व 1989 की फिल्म 'जैसी करनी वैसी भरनी' में गोविंदा के बचपन का रोल निभाया था. मायापुरी की टीम की तरफ से नील नितिन मुकेश को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
/mayapuri/media/post_attachments/10885dc179b69cb6f8663a434f668c5700e569ccd568f24ae7f369a799d44e09.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc7c80ce306c16e82619edf9aeaad02aba6a8ee54f751f4715574e53aefd24f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ee725ff53e8cede1aad97ef4190bb5408d7c19481453e4d2c222ff217b9539a5.jpg)
जब शाहरुख ने उड़ाया था नाम का मज़ाक तो Neil Nitin Mukesh ने दिया करारा जवाब
15 जनवरी 1982 को जन्मे नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) प्लेबैक और भजन गायक नितिन मुकेश के बेटे और प्रसिद्ध गायक मुकेश के पोते हैं. Neil Nitin Mukesh के अभिनय करियर की शुरुआत 'जॉनी गद्दार' से हुई थी, जिसके लिए उन्हें मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला. तब से स्टार ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/97074c0b293d9be49fd62853fc37f8731bc679f81c1fd5461860fb5972165d21.jpg)
नील नितिन मुकेश ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की और उन्हें 20 सितंबर 2018 को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला. नील नितिन मुकेश ने हमेशा खुद को विवादों से दूर रखा है. जहां तक ​​अभिनय करियर की बात है, तो नील नितिन मुकेश ने अपने करियर की कई फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है, जिन्हें दर्शकों और आलोचकों द्वारा सराहा गया है. 'जेल’, New York’ और 'लाफंगे परिंदे’ ऐसी फिल्मों में से हैं, जहां उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया.
अभिनेता Neil Nitin Mukesh ने तमिल फिल्म 'कथ्थी' के लिए एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का SIIMA पुरस्कार भी जीता. तब से, वह 'प्रेम रतन धन पायो' और 'गोलमाल अगेन' जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में दिखाई दे चूके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/78dcf6cb891526c47f4b6af79d67994ea9cf3ed0ec600150f2631347af6d6cf4.png)
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिनेता शाहरुख़ खान शो होस्ट कर रहें थें. उन्होंने फंक्शन के दौरान नील से एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि उनके तीन नाम है इनमें से सरनेम कौन सा हैं. हम सभी का सरनेम है. शाहरुख़ खान की बात पर सभी लोग हंसने लगे लेकिन नील नितीश मुकेश को ये मज़ाक पसंद नहीं आया. इसके बाद सभी लोग नील के जवाब के इंतज़ार कर रहें थे. नील ने कहा कि उनका यह सवाल अच्छा है लेकिन मेरे लिए बेज़्जती के बराबर है. जो बिलकुल सही नहीं है और शायद उन्होंने ध्यान नहीं दिया की यहाँ उनके पिता भी बैठें हैं. उन्हें किसी सरनेम की जरूरत नहीं और यह मज़ाक करना ठीक नहीं है. नील नितिन के इस जवाब पर शाहरुख़ चुप रह गए.
/mayapuri/media/post_attachments/cd3c3b02f03b4811ebac37de0386d1b3a4c15645fbae1350794e9818764b1b80.jpg)
Neil Nitin Mukesh Family
Neil Nitin Mukesh Upcoming movies
/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/wcOhMakirb0lwddlxcwb.jpg)
Neil Nitin Mukesh Movies
Read More
राम कपूर का राखी पर खुलासा: 'इंडस्ट्री ने फायदा उठाया, मैं करता ...'
मीडिया की तारीफ पर राम चरण का रिएक्शन, 'गेम चेंजर' को बताया खास
सोनू सूद का खुलासा: सलमान खान ने 'मुन्नी बदनाम' गाना मुझसे छीना'
राज़ी के बाद काम नहीं,पाताल लोक के बाद सैकड़ों पुलिस रोल:जायदीप अहलावत
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/EGKhc1h4C9WR1dSvZcfR.webp)
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)