अबतक सबको पता चल चुका है कि शाहरुख खान और गौरी खान के साहबजादे आर्यन खान अपने मां-बाप के बैनर रेडचिल्लीज फिल्म्स के अगले झंडा वरदार हैं. यानी- आर्यन बिना कुछ कहे- बिना किसी औपचारिकता के शाहरुख की गद्दी संभालने के लिए आगे आकर खड़े हो गए हैं. कुछ लोगों को हैरानी हो सकती है कि फ़िल्म उद्योग में 'गद्दी' क्या है? इस इंडस्ट्री में जबतक चला - चला, नहीं तो फक्कड़बाज़ी ! किसी सितारे का बेटा यहां गद्दी नही सम्भाल पता.... इसतरह की सोचने वालों का यहां हम ज्ञान वर्धन करना चाहेंगे कि शाहरुख सिर्फ सुपर सितारा नहीं हैं.उनके पास साल 2020 तक $ 770 milion+ यानी 2640 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी होने की खबर है और वह दुनिया के सुपर धनाढ्यों में शामिल होने वाले पहले भारतीय फिल्म स्टार हैं.जाहिर है शाहरुख के बेटे आर्यन खान ही इसके संचालक हैं.
आर्यन इनदिनों एकबार फिर सुर्खियों में हैं कि वह लेखन-निर्देशन में उतर रहे हैं. अपने पिता शाहरुख और मां गौरी के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले वह सिनेमा की दुनियामे कदम रख रहे हैं. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद घोषित किया है - "राइटिंग पूरी हो गयी है.एक्शन के लिए इंतेज़ार नही कर सकता." इस खबर की पुष्टि शाहरुख ने भी कर दिया है. "वॉव...सोच रहे हो.विश्वास कर रहे हो.सपने पूरे होंगे बस हिम्मत करो. पहले प्रोजेक्ट के लिए मेरी दुवाएं साथ हैं.ये हमेशा स्पेशल होता है." आर्यन ने शाहरुख को ''थैंक्स'' लिखा और आगे लिखा- "सेट पर आपके आने का इंतेज़ार है." इसपर किंग खान ने अपने अंदाज में लिखा-" बेहतर है कि दोपहर की शिफ्ट रखें, सुबह जल्दी नही." यानी- एसआरके जूनियर के लेखन -निर्देशन में रेड चिलीज का अगला प्रोडक्ट नए साल(2023) में शुरुवात लेगा यह लगभग तय है. दूसरे शब्दों में कहें तो परिवार के बैनर की कमान संभालने के लिए परिवार का ही नया कप्तान सामने आया है.आर्यन को बधाई देनेवालों में फिल्म इंडस्ट्री से बहुतों का नाम सामने आया है.सबसे उल्लेखनीय नाम है खुद रेड चिल्लीज बैनर की फाउंडर, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का जो शाहरुख की पत्नी और आर्यन की मां हैं- "इंतेज़ार नही कर पा रही हूं."
https://www.instagram.com/p/Cl1JVwjqwPX/
आर्यन खान इसके पहले क्रूज पर चल रही एक पार्टी में ड्रग के केस में न्यूज बने थे. अब वह उस केस से पूरी तरह बरी घोषित हो गए हैं. मजे की बात यह है कि ये खबरें तब बनी थी जब आर्यन पूरी तरह फिल्म मेकिंग की तैयारियों में थे.'Mannat' के अहाते में एक टीम तैयार हो गयी थी जो आर्यन के साथ लेखन में जुड़ रही थी.शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे आर्यन को लेकर खबरें बन रही थी कि दोनों फिल्मों में ही कैरियर बनाने जा रहे हैं. अब बात साफ हो गयी है कि सुहाना एक्टिंग में रहेंगी और आर्यन लेखन निर्देशन में.सुहाना ने एक्टिंग कैरियर की शुरुवात कर दिया ह.वह जोया अख्तर की फिल्म "द आर्चीज" से अपना डेब्यू करने जा रही हैं और आर्यन लेखन निर्देशन में रहेंगे तथा फिल्म का बिजनेस संभालेंगे.
आर्यन खान की तैयारियों पर नज़र डाली जाए तो उनकी शिक्षा लंदन में पूरी हुई है. वह मुम्बई में धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में और फिर 'सेवनओकस' लंदन में फाइन आर्ट्स में बैचलर की डिग्री लिए हैं.यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से वह सिनेमैटिक आर्ट्स एंड टेलीविजन प्रोडक्शन की पढ़ाई पूरी किए हैं. साल 2020 में जब कोरोना की शुरुवात हुई थी आर्यन तभी से इंडिया आकर फिल्म व्यवसाय में सक्रिय होने की शुरुवात किए थे.ऐसा नही है कि सबकुछ एकाएक हो रहा है... आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लिखा और हो गया! ना, पूरी एक टीम लगाई गई है लेखकों की जो आर्यन के साथ जुड़कर काम किए हैं. इसीतरह उनके निर्देशक की भी एक अलग टीम रहने वाली है जिसमे उनको देशी और विदेशी विशेषज्ञ साथ होंगे. वह अभी सीरीज बनाने की तैयारियों में हैं और समझा जा सकता है कि इसके लिए शाहरुख खान का पूरा प्लेटफॉर्म उपलब्ध है. 25 वर्ष के आर्यन ने बड़ी मेच्योरिटी दिखाते हुए लेखन-निर्देशन में उतरने का फैसला लिया है.अभी तो उनका बाप (शाहरुख खान) ही एक्टर के रूप में पर्दे पर कयामत ढाने के लिए सक्षम है.बहन सुहाना ने एक्टिंग में ही रहने का फैसला किया है. वह जोया की फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा तथा श्री देवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर के साथ काम कर रही हैं. वैसे, आर्यन ने भी कैमरे के सामने एक्टिंग किया है. वह करन जोहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में एक्टिंग किये थे.फिल्म 'तेज़' के लिए वह डबिंग भी किये हैं.लेकिन, आर्यन अपनी मां गौरी खान से ज्यादा अटैच हैं और मां से वह बिजनेस व क्रिएटिविटी सीखते हैं.
बहरहाल आर्यन खान ने अपनी क्रिएटिविटी लेखक-निर्देशक के रूप में दिखाने का मन बनाया है जिसकी शुरुवात होगी अगले साल. रेड चिलीज की झंडा वरदायी वे किस तरह कर पाएंगे,वक्त बताएगा. हां, इस शुरुवात की शुरुवात भी देखने लायक होगी.