रियल एस्टेट के क्षेत्र में 'माई संपत्ति' की नई पहल, कपिल झेवरी और अत्री मुखर्जी द्वारा लक्ज़री लिविंग को पुनर्भाषित करने की अनूठी कोशिश

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रियल एस्टेट के क्षेत्र में 'माई संपत्ति' की नई पहल, कपिल झेवरी और अत्री मुखर्जी द्वारा लक्ज़री लिविंग को पुनर्भाषित करने की अनूठी कोशिश

आज का दिन 'माई संपत्ति' के लिए बेहद ख़ास रहा. रियल एस्टेट से ताल्लुक रखने वाली कंपनी 'माई संपत्ति' का आज आधिकारिक ढंग से लॉन्च कर दिया गया. अपने सपनों का घर तलाश रहे लोगों के लिए ब्रांड की ओर से अनूठी किस्म की सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं और उपभोक्ताओं की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता जाती है. उल्लेखनीय है इस ब्रांड की शुरुआत इंडस्ट्री में क्रांति लाने और लक्ज़री लिविंग को पुनर्भाषित करने के उद्देश्य से की गई है.

ब्रांड के लॉन्च के मौके पर पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल, शिव ठाकरे, अभिनेत्री और कराटे में कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट हासिल करने वाली संध्या शेट्टी और जानी-मानी कोरियोग्राफर शबीना ख़ान भी मौजूद थीं. पारदर्शिता, नवीनता और उत्कृष्टता के आधारशिला पर बनी कंपनी 'माई कंपनी' घर ख़रीदने वाले उपभोक्ताओं व निवेशकों के लिए एक अग्रणी कंपनी बनने का इरादा रखती है. उल्लेखनीय है कि कंपनी में वरिष्ठ प्रोफ़ेशनल और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स हैं जो उपभोक्ताओं के हितों का ख़ास  ख़्याल रखते हैं. ब्रांड रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कार्य करने में यकीन करता आया है.

'माई संपत्ति' समग्र रूप से घरों से सम्बंधित उम्दा सेवाएं देने में यकीन करता आया है और यही उसकी सबसे बड़ी ख़ासियत भी है. उसका मक़सद लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना और ज़िंदगी में ख़ुशहाली लाना है. उनका ध्येय एकदम स्पष्ट है कि लोगों को बिना किसी शुल्क के घर से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई जाएं. कंपनी की कोशिश हरेक उपभोक्ता को बिना किसी ख़र्च सुविधाजनक सुविधाएं देना है. ब्रांड पूरे समर्पण भाव से हर उपभोक्ताओं की ज़रूरतों का ख़्याल रखता है. फिर चाहे उपभोक्ता उनके ज़रिए किसी तरह की ख़रीदारी ना भी कर रहे हों, तो भी कंपनी पूरी लगन के साथ उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं देने में यकीन करती है.

ग़ौरतलब है कि अन्य प्लेटफॉर्म्स तमाम तरह के शुल्क के साथ सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, वहीं 'माई संपत्ति' बिना किसी शुल्क लिये उपभोक्ताओं को सभी किस्म की घरेलू ज़रूरतों से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है. फिर चाहे वह प्ल्मबिंग हो, इलेक्ट्रॉनिकल काम हो, घर का पुनर्निर्माण हो या फिर के काम से जुड़ी और कोई सेवा हो, 'माई संपत्ति' आपकी हरेक ज़रूरत पूरी करने के लिए हमेशा हाज़िर है.

'माई संपत्ति' की सेवाएं लेने पर उपभोक्ताओं को घर से संबंधित तमाम तरह की सेवाएं हासिल होती हैं जो उनकी हरेक ज़रूरत को ध्यान में रखकर मुहैया कराई जाती हैं. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरह की सेवाएं हासिल करने के लिए अलग-अलग लोगों से संपर्क करने की ज़रूरत नहीं है और ना ही अधिक क़ीमत पर किसी भी तरह की सेवाएं लेने की आवश्यकता है. 'माई संपत्ति' विभिन्न तरह की सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी करती है ताकि उपभोक्ताओं को तमाम तरह की घरेलू सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो जाएं. 

ब्रांड का मिशन इस विश्वास पर आधारित है कि हरेक शख़्स एक‌ बेहतरीन व ख़ूबसूरत घर का हक़दार होता है जिसके लिए उसपर किसी तरह का अतिरिक्त किस्स का आर्थिक भार नहीं होना चाहिए. ऐसे में कंपनी सतत इस बात के प्रयास में लगी हुई है कि घर ख़रीदने वाले उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को आसानी से पूरा किया जा सके.

कपिल झवेरी 'माई संपत्ति' के संस्थापक व प्रमोटर हैं. 'माई संपत्ति' का ध्येय लोगों द्वारा गुणवत्तापूर्ण घर ख़रीदने के सपनों को साकार करने के पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए कंपनी उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह की सेवाएं बिना किसी कमीशन के उपलब्ध कराती है. रियल एस्टेट के प्रति अपने जुनून के चलते उन्होंने गोवा और मुम्बई में उम्दा किस्म की प्रॉपर्टी का निर्माण किया है. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र और गोवा में ज़मीनों के कई बड़े सौदे भी किये हैं जिसकी सूची काफ़ी लम्बी है. 'माई संपत्ति' के लॉन्च पर बात करते हुए कपिल झवेरी ने कहा, "पारदर्शिता, ईमानदारी और काम  के प्रति हमारी लगन वो मूल्य हैं जिनके बलबूते हमने उपभोक्ताओं के साथ दीर्घकालिक रिश्ते स्थापित किये हैं. इसमें आपसी सहयोग और विश्वास की गहरी भूमिका है. हम इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि आपका घर आपकी उम्मीदों का आईना होता है. ऐसे में हम इस बात की पूरी कोशिश करेंगे कि पूरे प्रोफ़ेशनलिज़्म के साथ आपके घर से जुड़ी हर ज़रूरत को पूरा करें. हम आपके घर ख़रीदने की इच्छा और उसके लिए उम्दा सेवाएं हासिल करने से जुड़ी ख़्वाहिश के इस रोमांचक सफ़र पर आपके साथ चलने के लिए बेहद उत्साहित हैं".

'माई संपत्ति' के बिज़नेस हेड अत्री मुखर्जी एक उम्दा प्रोफ़ेशनल के तौर पर जाने जाते हैं. रियल एस्टेट कारोबार के मामले में उन्हें एक जानकार और दक्ष शख़्स के तौर पर जाना जाता है. अत्री की पहचान लोढ़ा ग्रुप और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी कंपनियों के साथ सफल साझेदारी और रणनीति को मूर्त रूप देने वाले कारोबारी के तौर पर भी होती है. वे कहते हैं, "हरेक परियोजना के प्रति हमारे समर्पण भाव के चलते हमें उपभोक्ताओं का जो विश्वास हासिल हुआ है, वो हमारे लिए किसी अमूल्य धरोहर से कम नहीं है. चलिए मिलकर हम एक ऐसी  दुनिया का निर्माण करते हैं जहां अपने पसंदीदा घरों में रहने का सभी का सपना साकार हो सके".

Latest Stories