Advertisment

राज यादव और चांदनी सिंह की फिल्म ''सलाखें'' का नया पोस्टर हुआ आउट

New Update
राज यादव और चांदनी सिंह की फिल्म ''सलाखें'' का नया पोस्टर हुआ आउट

गायक अभिनेता राज यादव की भोजपुरी फिल्म ''सलाखे'' का नया पोस्टर मुंबई में आउट हो चूका है जिस का निर्देशन संदीपा गुप्ता ने किया है! इस फिल्म में राज यादव के साथ चांदनी सिंह रोमांटिक अंदाज में पोस्टर पर नज़र आ रही है!  इस फिल्म के गाने ओम झा ने सभी तरह के दर्शको को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो बहुत कर्णप्रिया है! राज यादव की कई भोजपुरी फिल्मे बनकर तैयार है जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी! इस फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के संजान सहर में की गई है! सभी लोगो ने बहुत मेहनत किया है और सभी को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है!

Advertisment

publive-image

आज कल राज यादव अभिनेत्री निधि झा के साथ भोजपुरी फिल्म ''कालिख'' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में कर रहें है! राज यादव की आने वाली कई फिल्मे है- हीरो हैंडसम,'शादी का लड्डू,हमको तुमसे प्यार है, आदि भोजपुरी फिल्मे है!

publive-image

Advertisment
Latest Stories