/mayapuri/media/post_banners/6eeb9522cc639c6d64bf394eef5f2fbaf4d940edc93fbfc09a2c5dc42bc8ac1f.jpg)
कंट्रोवर्सियों में रहने के आदती बनते जा रहे 'केआरके' ने एक शगूफा फिर छोड़कर सोशल मीडिया पर अपने लिए ही आलोचनाओं को आमंत्रण दे दिया है। उनकी नई टिप्पड़ी से लोगों में संदेश जा रहा है कि हाल ही में विवाह बंधन में बंधे नव दंपति कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बनने जारहे हैं। यानी- दूसरे शब्दों मे कहें तो कियारा पेट से हँ। गर्भवती कियारा अगर सचमुच अपने बच्चे को कंसीव करने की खबर की पुष्टि करती हैं तो यह बच्चा शादी के पहले उनके पेट मे आचुका था। अभी पिछले दिन ही जिसकी शादी की पार्टी दिल्ली के बाद मुम्बई में सेलिब्रेट की गई हो, उसके प्रिग्नेंसी की खबर पर लोग कमाल आर खान को ही कोसना शुरू कर दिए हैं- 'अपने गंदे मुंह से वह कभी अच्छी बात नहीं कर सकते क्या!'
/mayapuri/media/post_attachments/aa80b9fc449ea9884e0a67bb64e5babecb8695d956230aecd5dcad2f3dbfb9bc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8028c543439bc3b2b4f7ccc7d3b05050ef0f233316fd168db69510ef3aaafdea.png)
खैर, आइए बताते हैं यह खबर बनी क्या और क्यों है। केआरके फिल्मी खबरों को अपने ढंग से पेश करते हैं।इसी क्रम में वह कियारा-सिद्धार्थ के विवाह पर भी कुछ बोलने के लिए बोले हैं। उनके अनुसार आजकल विवाह से पहले बच्चे के आने का एक नया ट्रेंड बॉलीवुड में शुरू हो रहा है। इसके उदाहरण में वह अपनी बात जो वह आलिया-रणबीर कपूर के विवाह के बाद बोले थे, को प्रत्यस्थापित करते हैं। आलिया विवाह के दो माह बाद ही गर्भवती होने की खबरों में आगयी थी और सात महीने बाद ही उनकी बच्ची पैदा हुई थी। मतलब पहले प्रिग्नेंसी फिर विवाह हुआ था। कियारा-सिद्धार्थ के साथ भी ऐसा कुछ हुआ तो नया ट्रेंड बॉलीवुड में शुरू हो रहा है- पहले बच्चा फिर विवाह! हालांकि केआरके ने और कुछ नही कहा है किंतु जाननेवाले जानते हैं कि बॉलीवुड में यह बात पहले से ही होती आरही है। सब जानते हैं नीना गुप्ता पहले अपनी बेटी मोसाबा की मां बनने की चर्चा में आयी थी फिर वे अपने पति की पत्नी बनी थी। इसी तरह सारिका-कमल हासन की बेटी पहले पैदा हुई और फिर वे व्याह रचाए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/446ce31cc2561cdbdd79f0b3b30aaa8d4d4604ebb4f31d66d91318df0ba1e4cd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/478f7e149e4b0c418098bd048057b9a715ae2fea3ae138c7f0c46b8e89f8ed93.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/cf9eafd72470b475f4885956408d804f443bffcec1b33d82bb2628fbdcc8d1c2.jpg)
यह वैसा ही सच है जो कहते सुनते नही बनता। हमारे यहां अप्रिय सच कहने का संस्कार नहीं है। लेकिन, बॉलीवुड का यह ट्रेंड तो है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता। यह तो अच्छा है आलिया-रणबीर प्रेमी प्रेमिका के रूप में पहले से, बहुत समय से, साथ मे रहते थे वर्ना आलोचकों को यह कहने मे संकोच नही होता- पता नही किसका!
कियारा - सिद्धार्थ भी काफी समय से प्रेमी प्रेमिका हैं इसलिए आलोचकों का मुंह बंद है बच्चा तो उनका ही है न! पेरेंट्स तो वही दोनो हैं।फिर सवाल क्यों?
जो भी हो, बॉलीवुड का यह ट्रेंड पहले बच्चा फिर विवाह कोई नया कांसेप्ट नही है। यहां (और रियल लाइफ में भी) यदा कदा ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जनाब केआरके साहब!
/mayapuri/media/post_attachments/6da32c81a096c7bba5cf8e3c7a23c0d44600a13880f69760a9dd5518bc9c51df.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)