Advertisment

प्रियंका ने पूछा "ये सैम्पल साइज़ कौन डिसाइड करता है?"

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
प्रियंका ने पूछा "ये सैम्पल साइज़ कौन डिसाइड करता है?"

डोल्से एंड गबाना एनिमल प्रिंट के थाई हाई स्लिट वाले ड्रेस में मादकता के साथ लेटी हुई प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर देख उनके फैन्स ने 'ओएमजी' का नारा लगाया तो पतिदेव निक इस अरमान जगाने वाले लुक को गॉर्जियस कहने से अपने को रोक नहीं पाए। इस फोटो के साथ प्रियंका ने अपनी कमियों, खूबियों तथा बॉडी के पॉजिटिविटी पर भी खुलकर बातचीत की। जिन लोगों ने प्रियंका को पिछले दिनों ग्रैमी अवॉर्ड्स पर बहुत गहरे खुली गले वाले गाउन पहनने के लिए बुरा भला कहा था उन लोगों ने भी इस बार प्रियंका के ब्यूटीफुल तथा सही जगह पर सही गदराई कर्व को सराहा। प्रियंका कहती है, 'सैंपल साइज की बातें आजकल की जाती है लेकिन वह सैंपल साइज़ क्या है और कौन है यह पता नहीं।' पिछले दिनों प्रियंका भारत में आयोजित एक फैशन शो में भी दिखी थी और इसी दौरान वे अपनी सहेली कैटरीना से मिलने भी गई और दोनों ने मेकअप और खूबसूरती बढ़ाने के विषय को लेकर खूब बातें की। प्रियंका ने कैटरीना के मेकअप लाइन से कई सारे आई पेंसिल और लिप कलर्स भी लिए।

Advertisment

और पढ़े: Breathe All Season: ब्रीथ के सभी सीजन में नजर आएंगे अमित साध

Advertisment
Latest Stories