/mayapuri/media/post_banners/54a9e9af882012fed2b88d69d47b502349054cf47a8c5825523a7574220be88f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर है। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैस को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है।
हाल ही एक बार फिर निधि की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल निधि को , बुधवार को जुहू में स्पॉट किया गया। वहीं की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में निधि डेनिम जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप के उपर डेनिम जैकेट पहने हुए नजर रही है। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही है। निधि ने जैकेट आगे से बांधी हुई थी, जो उनके लुक को और सेक्सी बना रहा था। फैंस को उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/08d80701aa7ac02047770a60d20db204c6ebfaa32d99e66b6afe8323462f2d94.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a13be167168697e230a57737aea2e55bfe963573a7e2cf404d2abc84b445e08e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/060859e92658cf0ee5bdc67841d8ee0a123e465d884d25a1e9480d1d0785c9e6.jpg)
बता दें कि आखिरी बार निधि को टाइगर श्रॉफ संग फिल्म मुन्ना माइकल में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। 41 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ 47.2 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद निधि ने एक तेलुगु फिल्म में भी काम किया था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)