/mayapuri/media/post_banners/56c564bc4e7ff49be428fca329de08432291fd681e29f8befa94b51305d4e2cc.png)
Niharika-Chaitanya Divorce: चिरंजीवी (Chiranjeevi) की भतीजी और वरुण तेज की बहन निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) और बिजनेसमैन पति चैतन्य जोनालागड्डा (chaitanya jonnalagadda) के तलाक की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं. वहीं इन खबरों पर आज 5 जुलाई को निहारिका कोनिडेला ने विराम लगाते हुए चैतन्य से अलग होने की (Niharika-Chaitanya Divorce) घोषणा की.
शादी के दो साल बाद निहारिका और चैतन्य हुए अलग (Niharika Konidela and Chaitanya jonnalagadda officially divorced)
https://www.instagram.com/p/CuTe1iSP1n7/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोनालागड्डा ने शादी के 2 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर को शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा कि, "चैतन्य और मैंने पारस्परिक रूप से अलग होने का फैसला किया है और आगे बढ़ने के लिए दयालुता और संवेदनशीलता की मांग करते हैं. मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद जो समर्थन के स्तंभ रहे हैं. मैं हमारे लिए गोपनीयता का अनुरोध करती हूं. इस नए सामान्य को निजी तौर पर नेविगेट करें. समझने के लिए धन्यवाद." वहीं निहारिका कोनिडेला ने इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया हैं.
निहारिका और चैतन्य ने जयपुर में की थीं शादी
निहारिका और चैतन्य के अलग होने की खबरें मार्च में शुरू हुईं. इसकी शुरुआत दोनों ने सोशल मीडिया से तस्वीरें डिलीट कर दीं और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया. दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी और वेकेशन की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. वहीं नागा बाबू की बेटी निहारिका ने दिसंबर में चैतन्य जोनालागड्डा से शादी की. यह जयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें पूरा मेगा परिवार शामिल हुआ था. यह एक लव कम अरेंज मैरिज थी. अल्लू अर्जुन, राम चरण, पवन कल्याण , चिरंजीवी और पूरा मेगा और अल्लू परिवार लगभग एक हफ्ते तक चली इस भव्य शादी में शामिल हुए.