करण मेहरा द्वारा लगाए गए आरोपों पर रोहित सेठिया का रिएक्शन आया सामने! By Asna Zaidi 16 Aug 2022 | एडिट 16 Aug 2022 10:43 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर करण मेहरा और निशा रावल लंबे समय से अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में करण ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा रावल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान करण मेहरा ने कहा था कि निशा रावल का उनके भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. जिस पर निशा रावल ने किसी भी तरह कीप्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वहीं निशा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों पर रोहित सेठिया ने चुप्पी तोड़ी है. रोहित सेठिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे अभी भी नहीं पता कि किसने क्या किया है और क्या हुआ है. लेकिन अब जब मेरा नाम इसमें घसीटा गया है, तो मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. मेरी छवि खराब हुई है. मैं अपने वकीलों से बात कर रहा हूं. अब मैं इस कहानी का पूरा सच सामने लाउंगा, लेकिन इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. मैं प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकता हूं". रोहित सेठिया ने आगे करण मेहरा पर यह दावा करने का आरोप लगाया है कि करण की लाइफ में पहले से ही एक लड़की है. हालांकि उन्होंने लड़की का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा दिया कि लड़की का नाम 'MM' है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने कहा, "करण मेहरा की जिंदगी में एक लड़की है.जाकर उससे पूछो कि MM कौन है. मैं उसका नाम नहीं ले रहा लेकिन मैं जोर दे रहा हूं कि करण की लाइफ एक MM नाम की लड़की है. MM ही करण और निशा के अलग होने की वजह में से एक थी". #entertainment news in hindi #Entertainment News #Rohit Sethia #Bollywood Entertainment News #tv entertainment news #Nisha Rawal Affair #news hi hindi #latest hindi news #news hin hindi #hindi news #Karan Mehra #hindi entertainment news #Nisha Rawal son Kavish #Nisha Rawal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article