/mayapuri/media/post_banners/5bd3beb0e44824c3d7372c36ed68698d02647c1a6246143ddbe8493dbbe6717e.png)
Nitesh Pandey Death: हिंदी सिनेमा और सीरियल्स के लोकप्रिय एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 23 मई 2023 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा हैं कि नितेश पांडे का निधन (Nitesh Pandey Death) नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ हैं. बता दें नितेश पांडे ने सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली के दोस्त के पति का रोल प्ले किया था. वहीं नितेश के निधन (Nitesh Pandey Died) की पुष्टि उनके बहनोई निर्माता सिद्धार्थ नागर ने की हैं.
नितेश पांडे के बहनोई ने की उनके निधन की पुष्टि (Nitesh Pandey Dies)
/mayapuri/media/post_attachments/8643fb52b4edcdb5c5913d35d9de3226327d5a2f861fb2c3688e83bd4073690e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ef8c7dd72788a5a42ebcac4d50dd22325186b20bcbc5e102fc180e68d1558a27.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/adbd279056cd1d8a86e771b41016ee8c11124a50bdee13509d0fa525d4a5e4c5.jpg)
आपको बता दें कि निर्माता सिद्धार्थ नागर नितेश पांडे के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि, "हां आपने सही सुना. मेरे देवर नहीं रहे, मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं. नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें यहां पर होना चाहिए. दोपहर. हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं. मैं इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं. जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था. नितेश मुझसे बहुत छोटा था. वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मैं नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी का इतिहास था".
इन सीरियल में नजर आए थे नितेश (Nitesh Pandey Serials)
/mayapuri/media/post_attachments/ef8c7dd72788a5a42ebcac4d50dd22325186b20bcbc5e102fc180e68d1558a27.jpg)
आपको बता दें कि नितेश की पहले अश्विनी कालसेकर से शादी हुई थी जो अब मुरली शर्मा से शादी कर चुकी है. नितेश 'ओम शांति ओम' में शाहरुख के सहायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. नितेश को कई अन्य फिल्मों 'दबंग 2', 'खोसला का घोसला' और टीवी धारावाहिकों में देखा गया था. उनकी हालिया कृतियां इंडियावाली मां , अनुपमा और इसी तरह की थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)