Advertisment

Nitesh Pandey Death: 'ओम शांति ओम' की निर्माता Farah Khan ने Nitesh Pandey के निधन पर जताया दुख

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Nitesh Pandey Death

Nitesh Pandey Death: हिंदी सिनेमा और सीरियल्स के लोकप्रिय एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 23 मई 2023 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. नितेश पांडे का निधन (Nitesh Pandey Death) नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ हैं. वहीं एक्टर के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. इसके साथ ही नितेश पांडे के निधन पर 'ओम शांति ओम' निर्माता फराह खान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया हैं.

फराह खान ने नितेश के निधन पर किया शोक व्यक्त

आपको बता दें कि नितेश पांडे के निधन पर ओम शांति ओम निर्माता फराह खान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, "नितेश के निधन के बारे में सुनकर मैं बहुत सदमे में थी. हमने 'ओम शांति ओम' में साथ काम किया था और मेरे पास उनकी अच्छी यादें हैं. परिवार."

नितेश के निधन की वजह को ढूढ़ रही हैं पुलिस

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उनके निधन की पुष्टि की है. इसके मुताबिक, नीतेश पांडेय इगतपुरी के एक होटल में मृत पाए गए. मिली जानकारी के मुताबिक 
 नितेश के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच जारी है. होटल स्टाफ व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं आज सबुह 24 मई को नितेश पांडे के जीजा सिद्धार्थ नागर ने उनके निधन की पुष्टि की थी. उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि, "मेरे जीजा अब नहीं रहे. मेरी बहन अर्पिता सदमे की स्थिति में है," हम बिल्कुल शोक मे चले गए हैं. नितेश बहुत जिंदादिल इंसान थे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें दिल की कोई बीमारी थी." नितेश की पहले अभिनेत्री अश्विनी कालसेकर से शादी हुई थी, जो अब अभिनेता मुरली शर्मा से शादी कर चुकी हैं. नितेश और अश्विनी की शादी को करीब 4 साल हुए थे.

नितेश कई फिल्मों में आए थे नजर

नितेश करीब 25 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थे. जहां उन्होंने टीवी, थिएटर और सिनेमा में बड़े पैमाने पर काम किया. उन्होंने 90 के दशक की शुरुआत में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की और टेलीविजन पर कई शो किए. वह तेजस, मंजिल अपनी अपनी, साया, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, दुर्गेश नंदिनी जैसे शो में दिखाई दिए. उनकी प्रमुख फिल्मों में बधाई दो, ओम शांति ओम और खोसला का घोसला शामिल हैं. अनुपमा और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा उनके आखिरी टीवी शो थे.

Advertisment
Latest Stories