Advertisment

Ramayan: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi इस दिन शुरु करेंगे रामायण की शूटिंग

author-image
By Asna Zaidi
Ramayan: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi इस दिन शुरु करेंगे रामायण की शूटिंग
New Update

Ramayan: आदिपुरुष के बाद अब नीतीश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayan) काफी चर्चा में बनी हुई हैं. नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi) और यश (Yash) मुख्य भूमिका में होंगे. इस रामायण में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और केजीएफ के यश रावण की भूमिका निभाएंगे. वहीं  साई पल्लवी  सीता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.  इस बीच अब इससे जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही हैं कि ये तीनों सितारे इस महीने रामायण की शुटिंग शुरु करेंगे.

इन दिन शुरु होगी रामायण की शूटिंग शुरु

रणबीर कपूर और साई पल्लवी फरवरी 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. त्रयी का पहला भाग भगवान राम और सीता पर अधिक केंद्रित होगा, जो सीता हरण के संघर्ष की ओर ले जाएगा. रामायण: पार्ट वन की शूटिंग खत्म होने से पहले, यह जोड़ी फरवरी से अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग करेगी''.

यश इस महीने करेंगे शूटिंग शुरु

वहीं फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले यश जुलाई 2024 के आसपास अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. करीबी सूत्र ने बताया कि “यश की रामायण: भाग एक में एक विस्तारित भूमिका है, हालांकि, उनका करेक्टर दूसरे भाग में कार्यवाही पर हावी रहेगा, जो श्रीलंका में सेट है. उन्होंने रामायण: पार्ट वन की शूटिंग के लिए 15 दिन आवंटित किए हैं. वहीं तीनों मुख्य कलाकारों ने अपने-अपने लुक टेस्ट कर लिए हैं और नितेश तिवारी और रवि उदयावर द्वारा बड़े पर्दे के लिए बनाई गई प्रेम की इस शुद्ध कहानी - रामायण - की दुनिया में खुद को पेश करने के लिए उत्साहित हैं.

#ramayan movie cast nitesh tiwari #ramayana film #ranbir kapoor ramayana #ramayan actress sai pallavi #ramayana sai pallavi #ramayana movie 2024 #ramayana movie release date #ramayana movie ranbir kapoor #ramayana movie cast #ramayana film characters #ramayana the epic movie #ramayana movie latest news #ramayana movie update #ramayan movie hanuman #ramayana sunny deol hanuman #indian epic ramayana movie #nitesh tiwari ramayan #sai pallavi upcoming movies
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe