बॉलीवुड में रीमिक्स गानों के लिए मशहूर सिंगर नितिन बाली की कल मुंबई में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 47 साल के नितिन 90 के दशक में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 'नीले नीले अंबर पर' गाने का रीमिक्स तैयार किया था।
उनका एक्सिडेंट मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में हुआ और कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 12:30 बजे के आसपास नितिन बाली, मीरा रोड से अपने चारकोप में स्थित घर की तरफ जाने के लिए कार से निकले। जैसे ही बोरीवली के दौलत नगर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वो पहुंचे उनकी कार डिवाइडर में जा टकराई।
उन्हें बयान लेने के लिए पुलिस स्टेशन भी लाया गया था और इसके बाद अस्पताल से वो घर आ गए। लेकिन मगंलवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।