Advertisment

Nitin Manmohan Death: फिल्म निर्माता 'नितिन मनमोहन' का हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
 Nitin Manmohan
New Update

Nitin Manmohan Death: 'बोल राधा बोल', 'दस' और कई अन्य हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन (Producer Nitin Manmohan) का 29 दिसंबर 2022 को निधन (Nitin Manmohan Death) हो गया हैं. निर्माता नितिन मनमोहन ने बॉम्बे में नवी मुंबई के वाशी में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम (Nitin Manmohan Passas Away) सांस ली. 

आपको बता दें कि गुजरे जमाने के खलनायक मनमोहन के बेटे नितिन को 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन आज सुबह तक वे वेंटिलेटर पर थे जिसके चलते उनका निधन हो गया. वहीं उनके परिवार में उनकी पत्नी डॉली, एक बेटा और एक बेटी है.

नितिन मनमोहन गुजरे जमाने के प्रसिद्ध खलनायक मनमोहन के बेटे हैं, जिनकी स्क्रीन पर बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली उपस्थिति थी, और उन्हें 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम', 'नया ज़माना' और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता था. नितिन मनमोहन ने बोल राधा बोल, लाडला, यमला पगला दीवाना, आर्मी, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, चल मेरे भाई, महा-संग्राम, इंसाफ, दीवानगी, नई पड़ोसन, अधर्म, बाघी (सलमान खान स्टारर) का निर्माण किया था. , ईना मीना डीका, तथास्तु, टैंगो चार्ली, गली गली चोर है, दिल मांगे मोर और सब कुशल मंगल उनके द्वारा निर्मित कुछ फिल्में साझेदारी में बनाई गई थीं. उनके भाई, हेमंत पंचमिया, एक प्रसिद्ध बॉम्बे प्रदर्शक हैं और पुणे में रहते हैं.   

#Shool #baaghi #Producer Nitin Manmohan #Producer Nitin Manmohan death #Nitin Manmohan dies #Nitin Manmohan died #Bol Radha Bol #Laadla #Yamla Pagla Deewana #Army #Love Ke Liye Kuch Bhi Karega #Dus #Chal Mere Bhai #Maha-Sangram #Insaaf #Deewangi #Nayee Padosan #Adharm #villain Manmohan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe