/mayapuri/media/post_banners/9cb1e69aeca36dc02ba74edb6ebfeb8c046d1859d19944785c0d64074b00a5fa.jpg)
बॉलीवुड और फिल्म जगत के जाने माने प्रोडूसर नितिन मनमोहन से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, बताया जा रहा है उन्हें हार्ट अटैक आया है और उन्हें आननफानन में मुंबई के मशहूर कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बॉलीवुड के गलियारों में जैसे ही ये ख़बर आई उनके फैंस और बॉलीवुड में उनके सभी दोस्तों के बीच दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है, सभी अब उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0afd68d3d385b2501ca43fe0d4883c42d84737e16be794b09fcd60520f554084.jpg)
साथ ही आपको बता दें, अस्पताल प्रशासन की और से उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट किया गया है और बताया जा रहा है कि उन्हें फ़िलहाल वेंटीलेटर पर ही रखा गया है और डॉक्टर्स लगातार उनपर नज़र बनाए हुए हैं. उन्हें जब से अस्पताल में भर्ती कराया गया है तब से ही डॉक्टर्स की टीम उनके स्वस्थ को लेकर टेंशन में है क्योंकि कहा जा रहा है कि डॉक्टर्स के द्वारा इलाज का असर तो हो रहा है लेकिन वो अभी भी ख़तरे से बहार नहीं है, अभी भी उनकी हालत गंभीर बानी हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/efba75814de9fc12cd8e2881cae01654dbe358912c560dbb3573f45fde4754e2.jpg)
अक्षय खन्ना पहुंचे अस्पताल
इंडस्ट्री में नितिन मनमोहन के अच्छे दोस्त माने जाने वाले अक्षय खन्ना नितिन से मिलने अस्पताल पहुंचे. अक्षय और नितिन ने साथ में कई फिल्में की है जिससे लोगो के द्वारा भी काफी पसंद किया गया है. दोनों की दोस्ती भी काफी लम्बी है और दोनों का बॉन्ड भी बहुत गहरा है. अक्षय खन्ना ने नितिन के साथ 'गली गली चोर है’, ‘दीवानगी’ जैसी फिल्में की है. यही नहीं अक्षय के अलावा और भी सितारें नितिन से मिलने पहुंचे और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की.
/mayapuri/media/post_attachments/97aa30f4701e271579dd5bd9860b5447eed42f9232f97bb3b04cd53f080ccd0a.jpg)
आपको बता दे, नितिन मनमोहन फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, वहीं नितिन मनहोमन के करियर की बात करें तो उन्होंने सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी है जिसमें ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’, ‘लाडला’ जैसी फिल्में शामिल है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)