/mayapuri/media/post_banners/39b9a5d811d547fe6e68f1d997d66ac1c2f528da3637cb05164e549741dfeea2.png)
Elvish Yadav Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस समय अपनी रेव पार्टी को लेकर सुर्खियों में हैं. रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था. एल्विश रात 11 बजे पुलिस के पास पहुंचे और उनसे उस रात करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई.
एल्विश यादव ने पुलिस ने की पूछताछ
दरअसल, मंगलवार, 7 नवंबर 2023 की रात नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की. ये पूछताछ करीब 5 घंटे तक चली. पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस को बताया कि वह निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. फिलहाल नोएडा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पूछताछ अभी ख़त्म नहीं हुई है. आज यानी बुधवार, 8 नवंबर 2023 को भी पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करेगी.
जानिए क्या हैं पूरा मामला?
एल्विश यादव समेत छह लोगों पर रेव पार्टी के दौरान प्रतिबंधित सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस एल्विश से भी पूछताछ कर रही है. देखना यह होगा कि एल्विश से आगे क्या पूछताछ की जाएगी और पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी.