Advertisment

Elvish Yadav साँप के जहर का मामला News Update : बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने भेजा समन!

author-image
By Richa Mishra
elvish-yadav
New Update

Elvish Yadav snake venom case: एल्विश यादव के लिए मंगलवार को मुश्किलें बढ़ गईं क्योंकि नोएडा पुलिस ने कुख्यात 'स्नेक वेनम रेव' मामले में बिग बॉस ओटीटी विजेता को तलब किया. पूछताछ के दौरान पुलिस उसका मामले के पांच आरोपियों में से एक राहुल से आमना-सामना करा सकती है. 

यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मामले की कार्यवाही पर उनका कोई प्रभाव नहीं है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अगर एल्विश दोषी पाया गया तो पुलिस कार्रवाई करेगी. खट्टर ने कहा, "पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. हमें इसमें कुछ नहीं कहना है. अगर वह (एलविश यादव) गलती पर है, तो उसे दंडित किया जाएगा." बता दें कि, खट्टर ने अपने फैन मीट के दौरान एल्विश के साथ मंच शेयर किया था, जहां हरियाणा के सीएम ने यूट्यूबर को बिग बॉस ओटीटी-सीजन 2 में उनकी जीत के लिए बधाई दी थी.

यह भी पढ़े : मुसीबत में फंसे Elvish Yadav? सांप के जहर मामले में यूट्यूबर से पुलिस करेंगी जल्द पूछताछ

हालाँकि, YouTuber ने रेव पार्टी में साँप के जहर की आपूर्ति में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर कर कहा था कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

एल्विश ने अपनी सफाई में किया वीडियो शेयर 

"जब मैं उठा तो मैंने एफआईआर देखी जिसमें लिखा था कि मेनका गांधी के एनजीओ (पीपल फॉर एनिमल्स) ने यह केस दर्ज कराया है. वह महिला कह रही थी कि मैं गले में सांप लेकर घूमती हूं. वह सब शूटिंग के लिए था."  उन्होंने आगे कहा,एक गाना और कुछ नहीं. मैं इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा. अगर इस मामले में मै एक प्रतिशत भी शामिल हूं, तो मैं खुद को आत्मसमर्पण कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल.” एल्विश ने कहा, “हर कोई जानता है कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह का काम करूंगा.”

#biggboss 17 #Elvish Yadav FIR #elvish yadav latest news #noida police arrest elvish yadav #bigg boss ott 2 winner #bigg boss ott contestant elvish news #noida police summon elvish yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe