/mayapuri/media/post_banners/6a0d62d91bb322fb51037d65dff35c3e183dec9cf060531b2ddb86ed4a7f932e.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ जल्द रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं। यह पहला मौका है जब सलमान और नोरा किसी फिल्म में साथ काम कर रह हैं। दबंग खान संग काम करने को लेकर नोरा खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में नोरा ने माल्टा में इस फिल्म की शूटिग पूरी कर ली है। वह इसमें एक लैटिन अमेरिकी लड़की का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं।
नोरा ने अपने एक बयान में कहा, 'फिल्म ’भारत’ जैसी बड़ी परियोजना का हिस्सा होना मेरे करियर के लिए बेहद रोमांचक पल है। मैं सलमान और अली अब्बास जफर के साथ काम कर स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। आशा है कि मुझे भविष्य में ऐसी और भी फिल्में मिलेंगी।' नोरा ने यहां फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी काफी बाते कीं। मैं इस फिल्म में माल्टा की एक लैटिन अमेरिकी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो मेरे लिए एक अभिनेत्री के तौर पर एक अलग अनुभव है। लैटिन अमेरिकी शैली में बोलने और उनके तौर तरीकों को सीखने के लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी।' 'भारत' अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Nora Fatehi
Sunil Grover, Salman Khan, Nora Fatehi
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)