अगले जन्म में यहां जन्म लेना चाहती हैं Nora Fatehi

| 04-04-2023 6:12 PM 227
Nora Fatehi want to born in India
Source : mayapuri

 

नोरा फतेही (Nora Fatehi) कनाड़ा के मोरक्कन की डांसर, एक्टर और मॉडल हैं. नोरा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में फिल्में की हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस कुछ टीवी रियालिटी शो में भी नज़र आ चुकी है. नोरा अंग्रेजी के अलावा हिंदी, फ्रांसीसी और अरबी भाष बोल सकती हैं. 

 

नोरा फतेही ने फिल्म रोर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस बहुत सी हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस म्यूजिक विडियोज़ में भी अक्सर नज़र आती रहती हैं. 
 

 

नोरा फतेही ने हार्डी संधू के साथ एक एलब्म की थी जिसका नाम नाह था. आगे चलकर एक्ट्रेस ने रफ्तार, अरीजीत सिंह, बी प्राक, और गुरु रणधावा जैसे मशहूर सिंगर्स के साथ म्यूजिक विडियों में नज़र आ चुकी हैं. इसके साथ ही नोरा फतेही ने कुछ विदेशी सिंगर जैक नाइट जैसे कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी हैं. 

 

नोरा ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बना ली हैं. हिंदी फिल्मों में ज्यादातर आइटम सॉग्स के लिए नोरा को की लिया जाता है. एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल के दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
 

 

नोरा फतेही को आज पूरी दुनियां में लोग जानते हैं और लाखों फैंस भी हैं. नोरा एक अचछी डांसर तो हैं ही वहीं फिल्मों में अच्छी एक्टिंग के लिए भी पहचानी जाने लगी हैं. साथ ही फैंस नोरा की खूबसूरती के भी दिवाने हैं. 

 

नोरा ने अपने बारें में बाताते हुए 'कपील शर्मा शो' में कहा कि ''मैने बचपन से ही बॉलीवुड के फिल्में देखी हैं और गाने सुने हैं. मैं खुद को बॉलीवुड से रिलेट कर पाती हूं. मैं चाहती हूं की अगर मेरी दूसरा जन्म होता तो मेरी आत्मा यहीं रहना चाहती. और मुझे बहुत अच्छा लगता हैं बॉलीवुड में काम करना और यहां के लोग भी मुझे बहुत पसंद हैं''.