/mayapuri/media/post_banners/2732b11e045825529f07f1163a3ed302e94e16ca49761947d22a85a39634aca7.jpg)
एक्ट्रेस-डांसर नोरा फहेती का गाना 'दिलबर' इंटरनेट पर पॉपुलैरिटी के नए रिकॉर्ड बना रहा है उनके गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और इसका फायदा नोरा के करियर को भी हुआ है। इस गाने के रिलीज होने के बाद ही उन्हें तीन मूवीज के ऑफर मिल गए हैं, जिनमें से एक सलमान खान की मूवी भारत भी है।
नोरा ने बढ़ाई फीस
कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं उनकी झोली में इसके अलावा उन्हें सैफ अली खान की बाजार और राजकुमार राव की अपकमिंग मूवी स्त्री में भी डांस नंबर करने का ऑफर मिला है। इतना ही नहीं, उन्हें और भी कई इंटरेस्टिंग ऑफर्स के लिए अप्रोच किया गया है। इस बढ़ती डिमांड का फायदा उठाते हुए नोरा ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए ज्यादा पैसों की डिमांड शुरू कर दी है। बता दें कि सलमान की मूवी में नोरा 'आइटम गर्ल' की तरह नहीं बल्कि एक अहम रोल में नजर आएंगी।