/mayapuri/media/post_banners/de8929e4008bfabf81d06eb98ff2b23417d9bf0c773e16c4b3aaf34accafff55.jpg)
करण जौहर की मेगा बजट की फिल्म कलंक हाल ही में रिलीज़ हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक चल रही है. करण जौहर की ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है लेकिन क्या आप जानते है की इस फिल्म में आलिया के किरदार रूप की पहली पसंद कोई और थी. जी हाँ रूप के लिए आलिया की जगह किसी और एक्ट्रेस को लेने के लिए सोचा जा रहा था.
आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थी इस फिल्म में रूप के किरदार के लिए पीरियड ड्रामा फिल्मों की क्वीन दीपिका पादुकोण लिया जा रहा था. जी हाँ दीपिका पादुकोण को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया लेकिन दीपिका ने इस किरदार को ठुकरा दिया था. दीपिका के ना करने के बाद ही ये रोल आलिया को दिया गया.
दीपिका पादुकोण को इस रोल को ऑफर इसलिए किया गया क्योंकि ऐसे रोल करने में दीपिका को महारत हासिल है. लेकिन आलिया ने भी इस फिल्म में अपने किरदार को अच्छे से निभाया है. उनकी एक्टिंग दिन ब दिन निखरती जा रही है फिल्मों की बात करें इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं.