
रोम की राजधानी इटली इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स के वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर काफी पॉप्युलर होती जा रही है। अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में मशहूर इस शहर को विश्वभर के तमाम लोग बेहद पसद करते हैं। इटली की खूबसूरत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। वहीं, अब बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d34b809483f791a734cca7a0adf721fc6e5abc4806e42e3129f36659dd77760d.jpg)
ये पहला मौका नहीं होगा जब कोई स्टार सेलिब्रिटी इटली में शादी करने जा रहे हों। इससे पहले भी बॉलीवुड और हॉलीवुड के तमाम सितारे इटली को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना चुके हैं। तो आइए आपको बताते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जिनका वेडिंग डेस्टिनेशन इटली रहा है।
अनुष्का शर्मा- विराट कोहली
/mayapuri/media/post_attachments/fdcdc96809e849f96729118dd943ed2c9506e884c54591ffd846ecacce9d92e0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। टस्कनी से कुछ दूरी पर स्थित Buoncovento में दोनों ने सात फेरे लिए। दोनों ने अपनी शादी को मीडिया से दूर रखा।
ईशा अंबानी
/mayapuri/media/post_attachments/cdc1a73cba761cd30a26cecdb990d5aa5785809a6713ab51ad4f88c7f7f49bbe.png)
हाल ही में रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई भी इटली में हुई। खूबसूरत सजावट के बीच 21 सितंबर से 23 सितंबर, 2018 तक ईशा की सगाई का जश्न चला।
जॉर्ज क्लूनी-अमाल अलामुद्दीन
/mayapuri/media/post_attachments/b902753980abe5830c91e1ecf7ddd591dc32a6920cb6e18e022c90ece8bfb1a2.jpg)
वहीं, दूसरी तरफ हॉलीवुड भी इटली की खूबसूरती से अछूता नहीं है। दो बार ऑस्कर जीत चुके हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने अमाल अलामुद्दीन से इटली में शादी रचाई थी।
जैसिका बेल-जस्टिन टिंबरलेक
/mayapuri/media/post_attachments/057267db4e815f30ec73ffb2899d7b8a04f5fc3aabf529de8ccec55b73d5cc96.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसिका बेल ने इटली के फसानो में सिंगर-एक्टर, जस्टिन टिंबरलेक से शादी रचाई। दोनों ने 19 अक्टूबर, 2012 को बोर्गो इग्नाजिया रिसॉर्ट में शादी की।
टॉम क्रूज-कैटी होम्स
/mayapuri/media/post_attachments/0188f288dcfd793f349f2f6e5d9144144d69777312c69ca7539fc80289d99d9c.jpg)
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने साल 2006 में इटली के रोम में एक्ट्रेस कैटी होम्स के साथ शादी की। दोनों की शादी 6 साल तक चली। 2012 में दोनों का तलाक भी हो गया। कैटी, टॉम क्रूज की तीसरी पत्नी थीं।
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/c56e727be83d24f62fb1f92b72ae31fb3b153d80301c3700e57edbd40564c153.jpg)
अब बॉलीवुड के लव बर्ड्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने रॉयल शादी के लिए इटली के लेक कोमो को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन चुना है। यहां के आलीशान विला डेल बालडियानेलो में दोनों की शादी होगी। शादी में तकरीबन 30 मेहमानों के शरीक होने की खबरें हैं, जिनकी यहां पर खास मेहमान नवाजी होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)