/mayapuri/media/post_banners/bdcc02cbfd3232f9a8971ff0e76ca4dbedcd4acd2f4bd19fda949b32f8cb8384.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म भारत के रिलीज़ होने के बाद सलमान खान जल्द अपनी फिल्म 'दबंग 3' को लेकर बिजी हो जाएंगे। वैसे सलमान 'भारत' और 'दबंग 3' पर एक साथ काम कर रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/23fec5db76e58f3affdebd1d41a58cce4852c2faa2afaceaebcdc83407c96224.jpg)
ख़बरों के मुताबिक अब जाकर 'भारत' की डबिंग सहित बाकी सब टेक्निकल का काम पूरा हो चुका है। फिल्म की रिलीज़ के बाद सलमान दबंग 3 मे बिजी हो जायेंगे. हाल ही में फिल्म दबंग 3 को लेकर एक खबर आई है कि 'दबंग 3' में मौनी रॉय की एंट्री हो चुकी है. जी हाँ पहले खबर थी की इस बार जो आइटम नंबर होगा वो अलग होगा जिसके बोल हैं 'मुन्ना बदनाम’
/mayapuri/media/post_attachments/891a5d612bc606c689444d91b353a575c6f27c3b7d4ee879480c70d08594bc88.jpg)
अब खबर आई है की इस आइटम नंबर में मौनी रॉय अपनी कातिल अदाओं के साथ जलवा बिखेरेंगी। मौनी अगले हफ्ते से सलमान के साथ वसई स्थित स्टूडियो में शूटिंग शुरू करेंगी। आपको बता दें की इस फिल्म का शेड्यूल अगले हफ्ते से शुरू होगा। फिल्म दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएँगी. फिल्म 20 दिसम्बर 2019 को रिलीज़ होगी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)