Advertisment

सब्यसाची ने नहीं बल्कि इस खास शख्स ने शादी के लिए गिफ्ट की थी दीपिका को साड़ी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
सब्यसाची ने नहीं बल्कि इस खास शख्स ने शादी के लिए गिफ्ट की थी दीपिका को साड़ी

बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 की सबसे बड़ी शादी रही है. दोनों ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों की शादी दो रिवाज से हुई. पहली कोंकणी और दूसरी सिंधी. दोनों ने कल सोशल मीडिया में अपने बेताब फैंस को शादी की फोटो शेयर कर सबको खुश और हैरान कर दिया. फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. हर कोई दोनों की शादी से जुड़ी छोटी से छोटी चीज के बारे में जानना चाहता है.

Advertisment

सब्यसाची ने दीपिका के कोंकणी लुक लेकर एक खुलासा किया

जब से दोनों ने अपनी फोटोज को शेयर किया है तब से दोनों के लुक की हर जगह बात हो रही है की दोनों सब्यसाची की वेडिंग ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इसके लिए सब्यसाची को दोनों को यह खुबसूरत लुक देने के लिए हर कोई बधाई दे रहा है. लेकिन हाल ही में सब्यसाची ने दीपिका के कोंकणी लुक लेकर एक खुलासा किया है.

दीपवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन के दिन सब्यासाची ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और दीपिका की कोंकणी शादी की साड़ी के एक महत्वपूर्ण फेक्ट का खुलासा किया. सब्यासाची ने बताया कि दीपिका पादुकोण की गोल्डन साड़ी जो उन्होंने कोंकणी शादी में पहनी थी वो उनकी मां उज्जला पादुकोण ने गिफ्ट की है.

उन्होंने साड़ी में कुछ और कारीगरी करने के लिए सब्यासाची को दिया था. साड़ी बेंगलुरु के अंगाड़ी गैलेरिया से खरीदी गई थी. बता दें कि कोंकणी रस्मों के मुताबिक, दुल्हन की मां अपनी बेटी को शादी की साड़ी गिफ्ट करती है.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल बेंगलुरु रिसेप्शन में सब्यासाची का डिजाइनर क्रिएशन पहनेंगे. मेन्यू में साउथ इंडियन डिशेज होंगी. दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कई बार होटल जाकर खाने की टेस्टिंग की है. दीपवीर का रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में होगा. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया था.

Advertisment
Latest Stories