/mayapuri/media/post_banners/17fb69609623a29875b6e8a8fad155982cf8f4ba0efe4b144d16d050c224e9e0.jpg)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उन्हें रणबीर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ के बाद तीसरी बॉलीवुड फिल्म मिलने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रॉ (रोमियो अकबर वॉल्टर) में नजर आएंगीं.
हीरोइनों की लिस्ट में मौनी रॉय का नाम सबसे ऊपर है
परमाणु के हिट होने के बाद जॉन जल्द ही फिल्म रॉ की शूटिंग स्टार्ट करने वाले हैं. फिल्म की लीड हीरोइन के लिए कई नामों की चर्चा है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, हीरोइनों की लिस्ट में मौनी रॉय का नाम सबसे ऊपर है. आपको बता दें कि जॉन से पहले यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई थी, लेकिन किसी वजह से सुशांत ने फिल्म करने से मना कर दिया जिसके बाद यह प्रोजेक्ट जॉन को ऑफर की गई.
ऐसी भी खबरें है कि जॉन फिल्म में 8 अलग लुक में नजर आएंगे. वे फिल्म में 26 साल से लेकर 85 साल के शख्स की भूमिका में दिखेंगे. जॉन ने कहा था कि उनके लिए यह रोल काफी चैलेंजिग है. अगर मौनी रॉय के फिल्म करने की खबर सही साबित हुई तो ये उनके लिए हैट्रिक होगी. वे फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं.