मनीषा कोईराला के बाद अब ऐश्वर्या राय बनेंगी नरगिस दत्त By Pankaj Namdev 29 Aug 2018 | एडिट 29 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर मनीषा कोइराला ने फिल्म संजू में नरगिस दत्त का दमदार रोल निभाया था जिसके बाद उनके किरदार की खूब तारीफें भी हुई आपको बता दें की मनीषा के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस है जो एक बार फिर नरगिस दत्त बनने जा रही है. उनका नाम है ऐश्वर्य राय बच्चन जी हाँ बच्चन बहु जल्द बड़े परदे पर नरगिस बनने जा रही है. अब आप सोच रहे होंगे क्या संजय दत्त के ऊपर एक और बायोपिक तो नहीं बन रही जिसमे ऐश्वर्या नरगिस दत्त बनेगी. तो जनाब ऐसा कुछ नहीं है. नर्गिस दत्त को इसी फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था ऐश्वर्या नरगिस बनेगी लेकिन किसी बायोपिक में नहीं बल्कि 1967 में आई नरगिस की फिल्म रात और दिन में. जी हाँ फिल्म रात और दिन के रीमेक में ऐश्वर्या नरगिस के किरदार वरुणा में नजर आएँगी. आपको बता दें की फिल्म रात और दिन में नर्गिस ने वरुणा नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसॉडर से ग्रसित होती है। वो दिन में एक साधारण घरेलू महिला होती है और रात में कोलकाता की सड़कों पर निकल जाती है, क्लबों में नाचती है और सुबह सब भूल जाती है। नर्गिस दत्त को इसी फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। #Manisha Koirala #Aishwarya Rai Bacchan #Nargis Dutt #Raat Aur Din Remake हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article