डिप्रेशन के साथ दीपिका पादुकोण की लड़ाई तो जगजाहिर है. लेकिन डिप्रेशन से जंग जीत कर दीपिका आज शानदार प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं है. अपने उन तनावपूर्ण दिनों के बारे में खुलासा करते हुए दीपिका कईं बार इमोशनल हुई हैं.
दीपिका ने डिप्रेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया है. अब दीपिका की इसी जंग को किताब का रूप दिया जा रहा है. जी हाँ बिलकुल ठीक सुना अपने किताब के रूप में रूप में दीपिका के डिप्रेशन से जंग की कहानी बच्चे पढ़ पाएंगे. ईस किताब का नाम होगा थे डॉट डेट वेंट फॉर अ वॉक
इसे लक्ष्मी नांबियर, रीमा गुप्ता और शारदा अक्किनेनी ने लिखा है. किताब में 51 भारतीय महिलाओं की कहानी के बारे में बताया जाएगा. किताब का मकसद शुरुआती उम्र में बच्चों को वूमन पावर से अवगत कराना है. बुक में देशभर के 51 आर्टिस्टों के चित्रण (इलस्ट्रेशन) को भी शामिल किया जाएगा. एक्टर्स के इलस्ट्रेशन को रितु भट्टाचार्य क्रिएट करेंगी. शारदा अक्किनेनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दीपिका अपने चैप्टर के बारे में बात करते हुए काफी खुश थीं.