/mayapuri/media/post_banners/da29febf7b8c91fc4d9254e72956d0cfe48da4b3d7df69e58564ee542d961b1e.jpg)
पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर सितारों की खूब भिडंत हो रही है। हालाँकि यह बात आज आम हो गयी है लेकिन जब डॉ बड़े कलाकारों की फिल्मे एक साथ आती है तो यह चर्चा का विषय बन जाती है इस साल शाहरुख़ की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के बाद अब आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ आपस टकरा रही है। ये बात तो थी बॉलीवुड एक्टर्स की वही अब खबरें आ रही है इसके बाद अगले साल दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा भी आपस में भिड़त करने के लिए तैयार हो गयी है। दरअसल अगले साल अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ जो अभी निर्माणधीन है 2 अक्टूबर को आएगी। वही दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण अभिनीत विशाल भारद्वाज की फिल्म भी उसी दिन रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो देखना यह दिलचस्प होगा कि किस एक्ट्रेस की फिल्म को दशक ज्यादा तवज्जो देते है।