/mayapuri/media/post_banners/6144f88baa808458c5833eea14d6ca918fcd1a4f15c95071e8cc9d62f04cad77.png)
NTR 30 launch: ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मुख्य भूमिकाओं वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनटीआर' 30 (NTR 30) का भव्य लॉन्च आज, 23 मार्च 2023 हैदराबाद के शानदार आईटीसी कोहेनूर होटल में हुआ.लॉन्च इवेंट (NTR 30 launch Event) में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और प्रशांत नील जैसे टाइटल सस्तरीय निर्देशकों की उपस्थिति देखी गई.इसके साथ ही 'एनटीआर 30' लॉन्च इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
एनटीआर' 30 लॉन्च इवेंट में पहुंचे जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर
आपको बता दें कि 'एनटीआर' 30 लॉन्च इवेंट में जूनियर एनटीआर सिंपल लुक में नजर आए. वहीं जाह्नवी कपूर हरे रंग की कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.एसएस राजामौली और प्रशांत नील की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण एनटीआर आर्ट्स प्रोडक्शन कंपनी के हरि कृष्ण के और युवा सुंधा आर्ट्स के सुधाकर मिकिलिनेनी कर रहे हैं.फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्रन का संगीत है जबकि आर रत्नावेलु कैमरे निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
बता दें फिल्म 'एनटीआर' 30 के साथ जाह्नवी कपूर अपना टॉलीवुड डेब्यू करेंगी.वहीं ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी.इस फिल्म के साथ-साथ जाह्नवी कपूर जल्द ही राणा दग्गुबाती के साथ वेब सीरीज 'राणा नायडू' में नजर आएंगी.नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का हाल ही में एक टीजर रिलीज हुआ था जिसमें पता चला था कि जाह्नवी इस वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाली हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0d7cfe87cd10a60e2ffb71fd0fd328444c507def9172757c42476aacdd6f47ca.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/b821e7ef47a7d09e0f3df3d49e0f57cd66c564f55abd946e96c2db61c9ec04c4.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/967302a48058378cf1377c09a206efd69e358ed59274f410b17d3171eab6b688.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)