/mayapuri/media/post_banners/983c4a2961a57df9d179170ea94acb87f18b70ab8126421e9a3ab230d6f7fe3e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत लेती है। इसके अलवा नुसरत अपनी बोल्ड और सेक्सी लुक से भी फैंस को अपना दीवाना बना लेती है। नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है।
/mayapuri/media/post_attachments/b6fc4c926f1f422d33b3801dd5981544d8df24618133372208d01f3038fbea00.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f2ab61c8120732f6a10131b32fd17a5c7609ae5566227e8658e4ffe7f02b2959.jpg)
हाल ही में एक बार फिर नुसरत की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल शनिवार रात मुंबई में जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल में नजर आए। उन्हीं में से एक नुसरत भी थी। इस इवेंट में नुसरत ने अपने लुक से लोगो का ध्यान खिच लिया था। इस दोरान उन्होंने अपना फोटोशूट भी करवाया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इस इवेंट में नुसरत ने लाइट कलर की नेट की ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही। इस दौरान नुसरत का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा था यहां नुसरत ने मीडिया को कई ग्लैमरस पोज दिए।
/mayapuri/media/post_attachments/c51f8f060b8a36bf4ac09c7ed84ec65b9ae4c9e72e7b2d667fc233fd98d5a684.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da0c544d3fd3f29bb68fbd1ac01e5b12ebf7a93268e27b51babc5f178db52787.jpg)
बता दें की नुसरत ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से पहचान मिली थी। नुसरत ने अपने छोटे से करियर में अब तक 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वैसे इन दिनों नुसरत दो फिल्मों ‘तुरर्म खां’ और ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘तुरर्म खां’ में जहां उनके अपोजिट राजकुमार राव होंगे, वहीं ‘ड्रीम गर्ल’ में वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट होंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/bcb5c9bc8f6e99a427ad6c143f5890a8e03c36b689f187707ab81c514c04902b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3f89a7c0d0ecc4fc2c90fa4a0cde04444c2137bc93fe330a3de11b5ce2fe6fab.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)