/mayapuri/media/post_banners/7e4fe16520c343ca8502376d3c150f7aca2b292da226a7ed6257441fc2716095.jpg)
बॉलीवुड में ‘गॉडफादर’ के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो नए सितारों को लॉन्च करने वाले है। सलमान ने अब तक कई नए सितारों को लॉन्च किया है। इस लिस्ट में आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नुसरत भरूचा है।
दरअसल , खंबरे है की नुसरत भरूचा जल्द ही सलमान खान के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म एक लव स्टोरी होगी, जो छोटे शहर में सेट की गई है और इसकी कहानी शादी के आसपास घूमेग। फिल्म की शूटिंग जल्द ही दिल्ली में शुरू होगी। इस फिल्म के डायलॉग राज सांडिल्य लिखेंगे। फिल्म की कास्टिंग अभी हो रही है।
बता दें कि नुसरत को फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से पहचान मिली थी। नुसरत ने अपने छोटे से करियर में अब तक 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।वहीं सलमान की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'भारत' में बिजी है। फिल्म भारत का निर्देशन डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।