/mayapuri/media/post_banners/d8c57fc61efe39c1d050bdb2bb56de501bdb4f8c098fdbd39b3c97d8bec82112.jpg)
न्यासा देवगन (Nysa Devgan) ने लाल लहंगे में दिए किलर पोज
अजय देवगन (Ajay Devgn)और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन का अभी तो बॉलिवुड में डेब्यू करने का कोई भी प्लान नही है लेकिन 19 साल की न्यासा जहां जाती है वहां लोगों को अपना फैन बना देती हैं. चाहे वो बॉलीवुड पर्टियां हों या दोस्तों के साथ आउटिंग या यहां तक कि सैलून भी जा रही हो वह अपने लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी और खीच लेती हैं. न्यासा सोशल मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन फिर भी वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जानें वाले स्टार किड्स की लिस्ट में आगे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c30448b52e571b94fd166f087e78c6132f5eadbf057ebf56f3107c0f1ef8737d.jpg)
हाल ही में न्यासा देवगन की लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर छाई हुई है ये फोटोज़ उनकी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा (Radhika Mehra)ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें न्यासा डिजाइनर अनिता डोगरा (Anita Dongre) का डिजांइन किया एक लाल झिलमिलाता लहंगा पहने एथिनिक लुक में नज़र आ रहीं हैं. लहंगे में लाल रंग के धागे से कड़ाई की हुई हैं. हैवी एंब्रायडरी वाले लहागें के साथ मैचिंग ब्नाउज पहाना हैं. जिसका डीप वी नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन इसे बोल्ड लुक दे रहा हैं. साथ ही मैचिंग दुपट्टा कंधे पर डाला हुआ हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f363e11e0013928dbf542caf0026d555dd49eba68cb23a89858c71970363fd9b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fb533d8b48e5ded6ce8546f276371821550fb4008b79db092bc0e1922d878a05.jpg)
न्यासा अपने मेकअप और खुले बालों के साथ एथनिक लुक में चार चांद लगाती दिख रही हैं. फैन्स न्यासा की इन फोटोज़ पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं एक फैंस ने न्यासा की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें सो-क्यूट बताया है. तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें गॉर्जियस बोला है लेकिन ज्यादातर फैन्स न्यासा की तुलना उनकी मां काजोल से कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d033c254164c4d3a1e339bb310e9170a232a33ca5ac17beda0dea6858a9a115c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)