Jharana Das Death: दिग्गज उड़िया एक्ट्रेस झरना दास (Jharana Das) का 82 साल की उम्र में निधन (Jharana Das passes away) हो गया हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि झरना दास का निधन कल 1 दिसंबर 2022 को झरना दास का (Jharana Das Died) कनिका चौराहे के पास स्थित उनके निवासस्थल पर हुआ. झरना दास काफी लंबे समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से (Jharana Das Died) पीड़ित थीं.आपको बता दें कि झरना दास अमदाबता, मलजान्हा, नारी, श्री जगन्नाथ, आदिना मेघा और अन्य फिल्मों के लिए अपने फैंस के दिलों में बनी रहेंगी. उन्होंने कई नाटकों, टीवी शो और धारावाहिकों में भी काम किया था.
ये भी पढ़े: Aamir Khan Cameo in Salaam Venky: kajol ने 'सलाम वेंकी' में Aamir Khan के कैमियो को लेकर बताया पूरा सच
बाल कलाकार के रुप में झरना दास ने की थी करियर की शुरुआत
इसके साथ ही सन् 1945 में स्वतंत्रता-पूर्व युग में जन्मी, झरना दास ने ऑल इंडिया रेडियो, कटक के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनके फैंस आज भी उनकी मधुर आवाज और विभिन्न पात्रों के उनके चित्रण को याद करते हैं. आकाशवाणी में अपने कार्यकाल के बाद, झरना दास ने सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शन के माध्यम से अपने फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा. यही नहीं झरना दास को नृत्य करने का भी काफी शोक था. उन्हें महान गुरु केलुचरण महापात्र के संरक्षण में शास्त्रीय नृत्य सीखने का अवसर मिला. वहीं झरना दास को साल 2016 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़े: Somy Ali ने Salman Khan पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, कहा- तुम डरपोक हो
ओडिशा सिने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव ने किया याद
इसके साथ ही ओडिशा सिने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव, श्रीतम दास ने झरना दास को एक जमीन से जुड़ी और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद किया. उन्होंने कहा कि“मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि उन्होंने तब एक्टिंग करना शुरू किया जब नाटकों और फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए महिलाओं पर प्रतिबंध था. बाधाओं के बावजूद, उसने अपने करियर को काफी ऊंचाई तक पहुंचाया. उनका निधन हमारे लिए एक बड़ी क्षति है”.
Tags: Jharana Das, Jharana Das Death, Jharana Das Dies, Jharana Das Died, Jharana Das passes away, Odiacineactress Jharana Das, Amadabata, Malajanha, Nari, Sri Jagannath, Adina Megha, Abhinetri, Ollywood Odia Cinema