हाल ही में लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर पर अपना नाम देखकर एतराज जताते हुए कहा था कि इस फिल्म में मैंने एक भी गाना लिखा नहीं है तो मेरा नाम इस पोस्टर पर क्यों लिखा है? और उसके बाद क्या हर तरफ बस इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि जब जावेद अख्तर ने फिल्म में एक गाना भी लिखा नहीं तो आखिर उनका नाम कैसे आया?
'बॉलीवुड रिफलेक्शन' के जोगिंदर टुटेजा ने अपनी ट्वीटर अकाउंट से खुलासा करते हुए बताया कि आखिर कैसे जावेद अख्तर का नाम इस फिल्म के पोस्टर पर आया। ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए संदीप सिंह और टी-सीरीज ने कहा है कि फिल्म नरेंद्र मोदी में फिल्म अर्थ का ईश्वर अल्लाह और दस फिल्म का 'सुनो गौर से दुनिया' वालों को इस फिल्म में लिया गया है। और इसकी वजह से ही फिल्म के पोस्टर पर जावेद साहब और समीर के नाम रखे गए हैं। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी।