/mayapuri/media/post_banners/ed8b5b6301dca2e9a921686685342938ebe8fe2a686e16effc50c98536abccce.jpg)
Oh My God 2 Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री का 'खिलाड़ी' भी कहा जाता है. दर्शकों को अपनी फिल्मों से थिएटर तक कैसे खींचना है, यह अभिनेता अच्छी तरह जानते हैं. वहीं इस समय अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं. वहीं फैन्स को एक्टर की अपकमिंग फिल्म OMG 2 का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब OMG 2 को लेकर एक नया अपडेट आया है. मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर Oh My God 2 Release Date out) कर दी है.
इस दिन रिलीज होगी ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2 Release Date)
आपको बता दें कि फिल्म OMG का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल नजर आए थे. इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया था जिसके बाद से वह इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया हैं जिसमें वह अपने चेहरे पर भस्म लगाए हुए भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वह धोती में दिखाई दे रहे हैं, उनके गले में मोतियों का हार है और उनके घुटनों तक स्पोर्ट्स ड्रेडलॉक हैं. वहीं इस पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "आ रहे हैं हम, आएंगे आप भी. 11 अगस्त. सिनेमाघरों में. OMG 2." इस खबर को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. एक फैन ने पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, "आप आए और हम ना आए... ये थोड़ी ना कोई बात है सर."
'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगे ये सितारे
'ओह माय गॉड 2' की बात करें तो इसका निर्देशन अमित राय कर रहे हैं. साथ ही अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार इसके निर्माता हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है. फिल्म स्क्रीन पर आते ही हिट हो गई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'ओह माई गॉड 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं.