Advertisment

इंडिया की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी 'ओके कंप्युटर' का ट्रेलर रिलीज़

author-image
By Pragati Raj
New Update
इंडिया की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी 'ओके कंप्युटर' का ट्रेलर रिलीज़

बॉलीवुड में अमूमन साइंस फिक्शन फिल्में नहीं बनती हैं। लेकिन 2021 हर ज़िंक को तोड़ने के तैयार लगता है। विजय वर्मा और राधिका आप्टे अभिनीत वेब सीरीज ओके कंप्युटर रिलीज़ के लिए तैयार है। ये वेब सीरीज हॉटस्टार पर 26 मार्च को रिलीज होगी।

Advertisment

इस सीरीज का ट्रेलर देखिए - 

इस सीरीज के निर्माता आनंद गाँधी, पूजा शेट्टी और नील पगेदर हैं

इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट में है। इसमें मुख्य रोल विजय वर्मा और राधिका आप्टे के हाथ में है लेकिन साथ में जैकी श्रॉफ और रसिका दुग्गल भी हैं। इस सीरीज की खासियत ये भी है कि इसके मेकर्स इससे पहले 'तुम्बाड़ और शिप ऑफ थीसिस' जैसी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फ़िल्में बना चुके हैं। ऐसे में आनंद गांधी की इस वेब सीरीज से भी सबको बहुत उम्मीद हो रही है। इंडिया की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी

Advertisment
Latest Stories