/mayapuri/media/post_banners/4265d3c83badcadadda6e21e91511c22f7381830c57691273a6052ed2e73d7be.jpg)
ओमपुरी को गुजरे एक साल से ज्यादा होने को आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी पत्नि नंदिता ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
दरअसल मामला एक नाटक से जुड़ा हुआ है ‘तेरी अमृता’ नामक पंजाबी नाटक के कॉपी राइट ओमपुरी की कंपनी के पास हैं। दिव्या दत्ता इस प्ले को ओमपुरी के साथ कर चुकी हैं और अब वो उसे दोबारा करना चाहती है। इसके लिये उसने नंदिता से संपर्क किया और उसे अपने इरादे से अवगत करवाया, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। इसके बाद ही नंदिता ने ये कदम उठाया।
Om Puri wth wife Nanditaदरअसल दिव्या ने बिना नंदिता के अनुमति के गुरदास मान के साथ 9 सितंबर को नाटक का प्रीमियर रख दिया। इस बात को लेकर नंदिता दिव्या से खफा हो गई और उसने शिकायत में दिव्या के अलावा जावेद सिद्दिकी तथा अमरीक गिल का नाम भी शामिल कर दिया। इस नाटक का पहला एडेप्टेड प्रीमियर 1992 में हुआ था। इस नाटक को फारूख शेख तथा शबाना आज़मी भी कर चुके हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)