'मि. कबाड़ी' स्व. ओमपुरी की आखिरी फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन उनकी पहली पत्नि सीमा कपूर ने किया है। सीमा का कहना है कि ये फिल्म भी फिल्म ‘ टॉयलेट..... की तरह शौच को लेकर स्ट्रांग मैसेज देती है। फिल्म में हास्य के द्धारा बताया गया है कि अगर किसी परिवार का सुलभ शौचालय है तो उसे चलाने में कोई बुराई नहीं। बेशक शौचालय फिल्म का अहम हिस्सा है लेकिन फिल्म पूरी तरह उस पर आधारित नहीं है। अपने पति ओम पुरी को लेकर सीमा का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से विशेष प्रेम था लिहाजा उनका शॉट नहीं भी होता था फिर भी वे आकर सेट पर बैठ जाते थे। फिल्म से गायिका मधुश्री की भी यादें जुड़ी हुई हैं। मधु का कहना है कि मुझे पहली बार मंच पर लाने वाले इस फिल्म के निर्माता और भजन सम्राट अनूप जलौटा ही थे। अब मुझे उनकी फिल्म के लिये गाने का अवसर मिला जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं। यह फिल्म अनूप जलोटा फिल्म्स, ओम छानगानी फिल्म्स और साधना टीवी के बैनर के तहत बनाई गई है। फिल्म के सह निर्माता राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम छानगानी हैं। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी।
जानिए कब रिलीज होगी ओमपुरी की आखिरी फिल्म 'मि. कबाड़ी’
New Update