/mayapuri/media/post_banners/7b3b8d7ddb1ab1700871cd6900f9a85d4a17923fb1c14649ae8794b58792d9fb.jpg)
राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'ऑमेर्टा' देशभर में रिलीज़ हो गई है। जो दुनिया के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट अहमद ओमर सईद शेख पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। फिल्म के एक खौफनाक सीन के बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने एक बयान दिया है जिससे वो काफी सुर्ख़ियों में आ गए हैं।
मैंने भी किया सास्कृतिक भेदभाव का सामना
फिल्म के इस सीन में टेररिस्ट अहमद ओमर सईद शेख (राजकुमार राव) की कार को चेक-पोस्ट पर रोक दिया जाता है और एक पुलिसकर्मी उन्हें बाहर निकलने के लिए कहता है, जो जानना चाहता है कि वो मुस्लिम है या उसने मुस्लिम से शादी की है। इस घटना के बारे में हंसल मेहता में अपनी असल घटना को सुनाया। उन्होंने कहा कि मैंने भी एक बार ऐसे सांस्कृतिक भेदभाव का सामना किया है।
हंसल मेहता ने उस वाकिया सुनाते हुआ कहा कि, 'ये उस समय की बात है जब मैं दाढ़ी रखता था। मेरे म्यूजिक टीचर गुरु गुलाम मुस्तफा खान ने मुझे दाढ़ी रखने से मना किया, क्योंकि दाढ़ी में मैं बिल्कुल मुस्लिम लगता था। वो अपने किसी भी बेटे को दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं देते थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि दाढ़ी की वजह से उनके बच्चे मुस्लिम के रूप में पहचान लिए जाएं'।
आने वाले समय में दाढ़ी अतीत की बात बनकर ही रह जाए
'वो अनुभव मुझे हमेशा याद रहेगा। हमने फिल्म में उस स्थिति के सीन को फिल्माया है जब मुस्लिम लोग दहशत के मारे दाढ़ी रखना छोड़ देते थे। जबकि हिंदुओं ने भी इसी डर की वजह से दाढ़ी रखना छोड़ दिया है। हो सकता है कि आने वाले समय में दाढ़ी अतीत की बात बनकर ही रह जाए'।
बता दें कि फिल्म 'ऑमेर्टा' में दुनिया के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट अहमद ओमर सईद शेख का किरदार राजकुमार राव ने निभाया है। फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म की बेहद तारीफ की है, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिली।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>